बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के तिलाठी गांव में आयोजित तीन दिवसीय कार्तिक मेला के दूसरे दिन रविवार को कार्तिक मेला के अवसर पर आयोजित दंगल के महिला पहलवानों का दबदबा बरकरार रहा. करीब तीन घंटे के दंगल में 12 जोड़ी महिला एवं पुरुष पहलवानों की जोड़ी ने एक से बढ़कर एक दांव पेंच दिखाकर जोर आजमाइश करते दर्शकों की उमड़ी भीड़ को रोमांचित कर दिया. दंगल में चार जोड़ी पहलवानों की कुश्ती बराबरी पर रही. जबकि रोमांचक दंगल में स्थानीय पहलवानों ने दूसरे राज्य के चर्चित पहलवान को पटकनी देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. दंगल के दूसरे दिन पीरनगरा के सनोज ने आगरा के अखिलेश पहलवान को, पीरनगरा के अवधेश ने चंपारण के प्रेमचंद पहलवान को, अयोध्या के रौशन ने कानपुर के विभिषण पहलवान को, उसरी के राहुल ने चंपारण के वशिष्ठ पहलवान को, डुमरी रोहियामा के संजीव ने पंजाब के नरेन्द्र पहलवान को, चंपारण के जगमोहन ने बगहा के जनार्दन पहलवान को, अयोध्या के रौशन ने चंपारण के प्रेमचंद को, अयोध्या के रौशन ने पश्चिमी चंपारण के सुनील यादव को, झारखंड के अरुण ने झाड़खंड के सूरज को. जबकि झारखंड की श्रुति ने दिल्ली के अंजलि को, कानपुर की रिया ने दिल्ली के अंजलि पहलवान को पटखनी देकर दंगल में अपना दबदबा बनाए रखा. जबकि गया के सोनम एवं रांची के रेखा पहलवान, खगड़िया उसरी के कारे एवं झारखंड के हारुण पहलवान, पंजाब के सूरज फौजी एवं चंपारण के जगमोहन यादव के अलावे यूपी के जनार्दन पहलवान एवं झारखंड के हारुण पहलवानों की जोड़ी कुश्ती में बराबरी पर रहकर दर्शकों की धड़कने बढ़ा दी. दंगल देखने आसपास समेत दूर दराज के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. दंगल में पहलवानों के जोर आजमाइश देख तालियों की गड़गड़ाहट से उसका होसला बढ़ाते रहे. महिला पहलवानों की कुश्ती में दांव पेंच देख अखाड़े के चारों ओर उमड़ी महिलाओं की भीड़ से भी तालियों की गुंज पहलवानों के हौसले को बुलंद कर रहे थे. इस दौरान दंगल को शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर मेला कमेटी अध्यक्ष सह लोजपा रा नेता मिथलेश निषाद, कमेटी के लोगों के साथ कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे. इस दौरान इन्होंने बताया कि रात्रि में पटना के नाइट क्वीन इवेंट ग्रुप द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तावित है. सोमवार की रात चर्चित नृत्यांगना माही एवं मनीषा के जलवे लोगों को आनंद से सराबोर कर देंगी. इसको लेकर कार्यक्रम स्थल पर आकर्षक एवं आधुनिक रूप से सोन्दर्यीकृत रंगमंच का निर्माण किया गया है. इसको लेकर इलाके में उत्साह का माहौल है. मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष मिथिलेश निषाद, युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष राजेश यादव, लोजपा रा चौथम के प्रखंड अध्यक्ष मंटून पासवान,निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, डोमी मुखिया, चंद्रमणि मुखिया, अरविंद बिजय, मनोज, अशोक गुप्ता, चंदन कुमार, मुकेश कुमार गुप्ता,संजय व बिमल गुरूभाई समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे. वही दंगल का संचालन समाजसेवी अशोक हितैषी मनमोहक ढंग से कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है