22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 हजार का इनामी अंतरजिला कुख्यात छबीला सहित दो गिरफ्तार

कुख्यात छबीला यादव व पुलिस के बीच कैंजरी में हुई मुठभेड़

कुख्यात छबीला यादव व पुलिस के बीच कैंजरी में हुई मुठभेड़ दो कट्टा, आठ कारतूस, दो मोबाइल व एक बाइक बरामद लगभग दो दर्जन मामले में फरार चल रहा था छबीला यादव खगड़िया. जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 50 हजार रुपये का अंतरजिला कुख्यात बदमाश छबीला यादव को हत्या मामले में फरार चल रहे सुमन मिश्रा के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार छबीला के पास से पुलिस ने दो कट्टा, आठ कारतूस, 02 मोबाइल व एक बाइक बरामद किया है. छबीला यादव व सुमन मिश्रा की गिरफ्तारी बेलदौर थाना क्षेत्र के कैंजरी गांव से की गई है. गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी तरुण कुमार पांडे ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बेलदौर थाना पुलिस एवं डीआईयू के संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार रुपये का इनामी अंतरजिला कुख्यात अपराधी छबीला यादव एवं हत्या के कांड में फरार सुमन मिश्रा को गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ रमेश कुमार ने बताया कि इनामी बदमाश टिकली यादव के पुत्र छबीला यादव व विजय मिश्रा के पुत्र सुमन मिश्रा मानसी थाना क्षेत्र के अमनी गांव का रहने वाला है. अंतरजिला इनामी बदमाश व सुमन मिश्रा को कैंजरी से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि कुख्यात छबीला यादव बाइक से हत्या मामले में फरार चल रहे सुमन मिश्रा के साथ जा रहा है. डीआईयू के सहयोग से बेलदौर पुलिस ने छापेमारी की. कुख्यात छबीला के साथ सुमन मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस व अपराधियों के बीच कैंजरी गांव में हुई मुठभेड़ एसडीपीओ रमेश कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह कैंजरी में कुख्यात छबीला यादव पुलिस को देख बचने के लिए फायरिंग कर दिया. पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की. कुख्यात छबीला के तरफ से दो राउंड फायरिंग किया गया. पुलिस ने भी जवाब में दो राउंड फायरिंग की. एसडीपीओ ने बताया कि दोनों अपराधी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हत्याकांड में फरार था. छबीला यादव के विरुद्ध खगड़िया एवं सहरसा जिले में हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, रंगदारी एवं लूट जैसे कई गंभीर कांड दर्ज है. उन्होंने बताया कि फायरिंग करने के मामले में रविवार को बेलदौर थाना में कांड संख्या 366/24 दर्ज किया गया. छबीला यादव का आपराधिक इतिहास मोरकाही थाना कांड संख्या 04/10, दिनांक 13 फरवरी 2010, मोरकाही थाना कांड संख्या 29/10, दिनांक 01 जून 2010, चौथम थाना कांड संख्या 43/10, दिनांक 06 मई 2010, मानसी थाना कांड संख्या 131/11, दिनांक 02 अक्टूबर 2011, मानसी थाना कांड संख्या 106/12, दिनांक 27 मई 2012, मानसी थाना कांड संख्या 147/12, दिनांक 23 जुलाई 2012, सलखुआ (सहरसा) थाना कांड संख्या 31/11, सलखुआ (सहरसा) थाना कांड संख्या 158/11, दिनांक 23 अक्टूबर 2011, सलखुआ (सहरसा) थाना कांड संख्या 179/11, मोरकाही थाना कांड संख्या 25/12, बेलदौर थाना कांड संख्या-52/13, दिनांक 15 मई 2013, मोरकाही थाना कांड संख्या 117/13, बेलदौर थाना कांड संख्या 75/13, दिनांक 04 जुलाई 2013, बेलदौर थाना कांड संख्या 159/13, दिनांक 12 नवंबर 2013, मोरकाही थाना कांड संख्या 38/14, दिनांक 18 मई 2014, मानसी थाना कांड संख्या 25/19, दिनांक 14 फरवरी 2019, मानसी थाना कांड संख्या 173/19, दिनांक 12 जुलाई 2019, मानसी थाना कांड संख्या 142/21, दिनांक 05 मई 2021, मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 112/24, बेलदौर थाना कांड संख्या 259/24, दिनांक 22 जुलाई 2024, बेलदौर थाना कांड संख्या 353/24, दिनांक 01 अक्टूबर 2024 सहित लगभग दो दर्जन मामले में पुलिस को छबीला की तलाश थी. सुमन मिश्रा हत्या मामले में चल रहा था फरार बताया जाता है कि मानसी के अमनी में बीते 22 अगस्त 2024 को हुई हत्या मामले में सुमन मिश्रा व छबीला यादव फरार चल रहा था. सुमन मिश्रा व छबीला यादव ने अमनी गांव निवासी सेविका पति बैजनाथ राम के पुत्र रोहित राम की गोली मारकर हत्या कर दिया था. रोहित राम की हत्या मामले में आंगनबाड़ी सेविका ममता कुमारी ने 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी. सुमन मिश्रा के विरुद्ध मानसी थाना कांड संख्या 270/22, दिनांक 01 अगस्त 2022, मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 112/24, दिनांक 22 अगस्त 2024 दर्ज है. छापेमारी में शामिल पुलिस पदाधिकारी पुलिस निरीक्षक पल्लव, प्रभारी डीआईयू, बेलदौर थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक राजेश कुमार आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें