17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो हजार से अधिक गरीबों को मिली पीएम आवास योजना की स्वीकृति

इस माह के अंत तक मिलेगी प्रथम किस्त की राशि, चल रही तैयारी

इस माह के अंत तक मिलेगी प्रथम किस्त की राशि, चल रही तैयारी . डीडीसी ने सातों बीडीओ को दिये फंड ट्रांसफर ऑर्डर तैयार करने के आदेश . प्रथम किस्त की राशि प्राप्त कर चुके 1850 लाभुकों निर्माण शुरु कराने के दिये गए निर्देश. खगड़िया. सातों प्रखंडों में 2 हजार 55 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति दी गई है. प्रखण्ड स्तर से बीडीओ द्वारा जिला स्तर पर भेजे गए प्रस्ताव पर डीडीसी अभिषेक पलासिया ने लाभुकों आवास योजना की स्वीकृति दी है. पहले चरण की भांति दूसरे चरण में भी एक साथ सभी पीएम आवास योजना के लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि भेजने की योजना है, जिसकी तैयारी चल रही है. जानकारी के मुताबिक डीडीसी ने सभी बीडीओ को चयनित लाभुकों का एफटीओ यानि फंड ट्रांसफर ऑडर तैयार करने के आदेश दिये हैं, ताकि लाभुकों के खाते पर प्रथम किस्त की 40-40 हजार रुपये भेजी जा सके. बता दें कि लाभुकों के खाते पर राशि ट्रांसफर की तिथी फिलहाल निर्धारित नहीं हुई है, लेकिन संभावना है कि इस माह के अंत तक लाभुकों को आवास निर्माण के लिए प्रथम किस्त की राशि उपलब्ध करा दी जाएगी. कहां कितने लाभुकों को मिली स्वीकृति दूसरे चरण में डीडीसी द्वारा अलौली प्रखण्ड के 354 , बेलदौर प्रखण्ड के 151,चौथम प्रखण्ड के 254 , गोगरी प्रखण्ड के 402,खगड़िया प्रखण्ड के 342 , मानसी प्रखण्ड के 86 तथा परबत्ता प्रखण्ड के 367 लाभुकों को पीएम आवास योजना की स्वीकृति अबतक दी गई है . हालांकि विभाग से मिले टारगेट के अनुसार अभी और 338 लाभुकों को स्वीकृति मिलना बाकी है . बता दें कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में खगड़िया जिला को कुल 4243 प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य आवंटित किया गया है . पहले यह टारगेट 1863 था, जिसे कुछ दिन बाद में इसे बढ़ाकर 4243 कर दिया गया. पहले चरण में बीते 17 सितंबर को सातों प्रखण्डों में 1850 लाभुकों को पीएम आवास योजन का स्वीकृति-पत्र तथा बैंक खाते पर प्रथम किस्त की राशि दे गई है. अब पुनः शेष बचे लाभुकों को लक्ष्य के अनुसार आवास योजना की स्वीकृति दी जा रही है. प्रतीक्षा सूची में शामिल पात्र लाभुक का भौतिक सत्यापन, जियो टैगिंग, रजिस्ट्रेशन आदि प्रक्रिया पूरी कर 2 हजार 55 लाभुकों को जिला स्तर से स्वीकृति दी गई है. 1850 लाभुकों को कार्य आरंभ करने के निर्देश 17 सितंबर को पीएम आवास योजना की किस्त की राशि प्राप्त करने वाले सातों प्रखण्डों के 1850 लाभुकों को जल्द से जल्द अपने आवास का निर्माण कार्य आरंभ करने के निर्देश दिये गए हैं. विभागीय निर्देश के अनुसार सभी लाभुकों को तीन महीने के भीतर अपना आवास पूर्ण कराना है. राशि प्राप्त कर घर नहीं बनाने वालों से राशि वसूली का भी प्रावधान है. कहते हैं अधिकारी सातों प्रखंडों में दूसरे चरण में दो हजार से अधिक लाभुकों को पीएम आवास योजना की स्वीकृति दी गई है. बीडीओ को एफटीओ बनाने के निर्देश दिये गए हैं , ताकि लाभुकों के बैंक खाते पर प्रथम किस्त की राशि ट्रांसफर किया जा सके. वहीं प्रथम किस्त की राशि प्राप्त कर चुके लाभुक जल्द से जल्द अपने आवास का निर्माण आरंभ कराएं. जिसके बाद उन्हें दूसरे किस्त की भी राशि मिलेगी . अभिषेक पलासिया , डीडीसी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें