प्रतिनिधि, बेलदौर
बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है एवं आईटी भवन में पांच टेबल पर संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर डिस्पैच सेंटर बना दिया गया है. वहीं उक्त डिस्पैच सेंटर से शुक्रवार की सुबह 8 बजे से ही मतदान सामान्य वितरीत कर मतदान कर्मियों को संबंधित बूथों के लिए रवाना कर दिया जायेगा. जबकि सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने को लेकर आईटी भवन में नियंत्रण कक्ष बनाकर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है