परबत्ता. पुलिस ने हथियार के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया. भरतखंड थाना क्षेत्र के कोलवारा पंचायत के केरिया गांव निवासी महिला को देसी मास्केट के साथ गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि रविवार को दस बजे दिन में थानाध्यक्ष रौशन प्रसाद को गुप्त सूचना मिली थी कि केरिया गांव के एक घर में अवैध हथियार छुपा कर रखा गया है. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर घर में छापेमारी किया. छापेमारी के दौरान घर से एक देशी मास्केट बरामद किया गया. महिला को गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि केरिया निवासी जयनंदन मुनि की पत्नी रंजू देवी इलाके में दहशत फैला रही थी. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि लोगो को विश्वास नहीं हो रहा था. इस घर में हथियार छुपाकर रखा गया है. घर में अवैध हथियार रखने के मामले में आर्म्स एक्ट के तहत रंजू देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष रौशन प्रसाद ने बताया कि कांड में धारा 25(1-बी ) ए/26 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए महिला को जेल भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है