17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इग्नू परीक्षा में शामिल होंगे 11, 063 परीक्षार्थी

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू की सत्रांत परीक्षा दिसम्बर 2024 का आयोजन 02 दिसम्बर 2024 से 09 जनवरी 2024 तक दोनों पालियों में किया जा रहा है.

किशनगंज. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू की सत्रांत परीक्षा दिसम्बर 2024 का आयोजन 02 दिसम्बर 2024 से 09 जनवरी 2024 तक दोनों पालियों में किया जा रहा है. डॉ मिर्ज़ा नेहाल अहमद बेग, क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, सहरसा के द्वारा इग्नू शिक्षार्थी सहायता केन्द्र – 86011, मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. समन्वयक-सह-केंद्राधीक्षक डॉ. अश्विनी कुमार ने बताया कि उक्त परीक्षा के आयोजन के लिए संपूर्ण तैयारी कर ली गयी है. प्रो (डॉ) संजीव कुमार ने इस निमित्त बैठक कर दिशा निर्देश दिए हैं. इस परीक्षा में स्नातक व स्नातकोत्तर सहित अलग-अलग पाठ्यक्रमों के 11063 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. क्षेत्रीय निदेशक द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर आवश्यकतानुसार पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की गई है,जिससे कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराई जा सके.मारवाड़ी कॉलेज परीक्षा केंद्र के सभी वीक्षकों को कदाचार मुक्त परीक्षा लेने हेतु निर्देश दिए गए हैं. परीक्षा में भाग लेनेवाले सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा में इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया हुआ प्रवेश-पत्र/हॉल टिकट एवं इग्नू द्वारा जारी फोटो युक्त शिक्षार्थी परिचय-पत्र डाउनलोड कर अपने साथ लाना अनिवार्य है.अन्यथा, परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. परीक्षार्थियों को डाउनलोड किए हुए प्रवेश-पत्र के निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ने एवं उसका पालन करना सुनिश्चित करना होगा.उक्त परीक्षा में किसी प्रकार का मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, किताब,लेख अथवा अन्य सामग्री जिससे नकल, कदाचार की मंशा प्रतीत होती है, के साथ पकड़े जाने पर नियमानुसार दण्ड के भागी होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें