20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब में डूबने से 15 वर्षीय नाबालिग की मौत, सदमे में परिजन

पौआखाली थाना क्षेत्र के डुमरिया ग्राम पंचायत अंतर्गत पांचगाछी गांव में 15 वर्षीय युवक की मौत तालाब में डूबने से हो गई है. मृतक का नाम अमित कुमार सिन्हा पिता विमल कुमार सिन्हा है.

पौआखाली. पौआखाली थाना क्षेत्र के डुमरिया ग्राम पंचायत अंतर्गत पांचगाछी गांव में 15 वर्षीय युवक की मौत तालाब में डूबने से हो गई है. मृतक का नाम अमित कुमार सिन्हा पिता विमल कुमार सिन्हा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार सुबह साढ़े दस बजे आसपास की है जहां अमित अपने गांव के दो अन्य लड़कों के साथ गांव के तालाब में नहाने गया था. नहाने के दौरान अमित तालाब के मध्य भाग वाले हिस्से की गहराई में चला गया और तैरकर बाहर नहीं निकल सका, जिस वजह से पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई है. अमित को पानी में डूबते देख उनके साथी शोर मचाते हुए परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने गांववालों के साथ मिलकर करीब आधे घंटे की तलाशी के बाद अमित को तालाब से बाहर निकाला और फौरन पौआखाली के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी, डॉक्टर ने अमित को मृत घोषित कर दिया. उधर जवान बेटे की मौत से अमित का पूरा परिवार सदमे से बिल्कुल ही टूट गया है. परिजनों की क्रंदन और चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन है. मिली जानकारी के अनुसार मामले की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची थी, किंतु परिजनों के द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम नही कराने के आग्रह पर पुलिस ने परिजन से लिखित औपचारिकता पूरी कर वापस लौट आयी. वहीं इस घटना पर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अजय सिन्हा, सुभाष सिन्हा, हबेबूर रहमान, प्रमोद सिंहा, धीरेन सिन्हा, बाबू सिन्हा आदि ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें