22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिपाही भर्ती परीक्षा के अंतिम चरण में 628 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा संचालित सिपाही भर्ती की परीक्षा में कुल 2325 परीक्षार्थी में 1697 परीक्षार्थी शामिल हुए व 628 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे.

किशनगंज.केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की अंतिम चरण की लिखित परीक्षा जिला मुख्यालय में बनाए गए चार परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में हुई. रविवार को केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा संचालित सिपाही भर्ती की परीक्षा में कुल 2325 परीक्षार्थी में 1697 परीक्षार्थी शामिल हुए व 628 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. परीक्षा पहली पाली में 12 बजे से शुरु हुई जो दो बजे तक चली. मालूम हो कि परीक्षा छह चरणों मे संचालित की गयी है. परीक्षार्थी परीक्षा से दो घंटे पूर्व ही केंद्र पहुंचने लगे थे. मुख्य द्वार पर चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है. सुरक्षा इंतेजाम के तहत परीक्षा केंद्रों में मोबाइल लेकर प्रवेश करना वर्जित था. केंद्र से दो सौ मीटर की दूरी पर धारा 144 लागू थी. इंटर हाई स्कूल, गर्ल्स हाई स्कूल, लाइन उर्दू मिडिल स्कूल व नेशनल हाई स्कूल को केंद्र बनाया गया था. कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे थे. एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार, डीईओ जफर आलम, नोडल पदाधिकारी अजमल खुर्सीद, थानाध्यक्ष संदीप कुमार परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें