12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 78 आवेदन चयनित

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 78 आवेदन चयनित

किशनगंज. जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में परिवहन विभाग की समीक्षात्मक बैठक कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई. बैठक में डीटीओ ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत 11वें चरण में प्राप्त आवेदनों में से कुल 78 आवेदनों का चयन किया गया है. मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य 42 है जिसमें से 36 लाभुकों का चयन किया गया है. परिवहन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में लक्ष्य 4600 लाख रुपये है जिसमें 3262.87 लाख रूपए राजस्व का संग्रह किया गया है. 1 जनवरी 2022 से 28 दिसंबर 2024 तक आई-आरएडी में 240 मामले एवं ई-डीएआर में 99 मामले रजिस्टर्ड हैं. किशनगंज जिले में हिट एंड रन के 64 मामले में से 51 मामले जीआईसी को भेजे जा चुके है. 8वें चरण के लिए बस स्टॉप निर्माण कार्य प्रक्रियाधीन है. ड्राइविंग लाइसेंस के लिए दिये गये 35 आवेदन पेंडिंग हैं तथा रजिस्ट्रेशन कार्ड में कुल 31 आवेदन पेंडिंग हैं. मुख्यमंत्री ई-कंप्लायंस में आवेदन पेंडिंग नहीं है. जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी पेंडिंग कार्य को जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें