किशनगंज.बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज के पारा विधिक स्वंय सेवकों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यों के बारे में बताया गया. पारा विधिक स्वयं सेवकों की विधिक सेवा आम लोगों को सरल एवं सुलभ तरीके से मिल सके इस हेतु उनकी भूमिका के बारे में समझाया गया तथा विधिक सेवा प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज के सचिव ओम शंकर के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित किया गया. उक्त जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित पारा विधिक स्वंय सेवकों को व्यवहार नयायालय परिसर किशनगंज में 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया. यह भी जानकारी दिया गया कि दिनांक -09.11.2024 को विधिक सेवा दिवस है उक्त तिथि में पारा विधिक स्वंय सेवकों को डोर-टू- डोर विधिक सेवा अभियान चलाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है