टेढ़ागाछ.प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकर भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बीडीओ ने आवास लाभुकों के बीच स्वीकृति लीटर वितरण किया, जिसमे मुख्य रूप से बीडीओ अजय कुमार, सीओ शशि कुमार ,प्रखंड प्रमुख उजाला परवीन, मुखिया अबू बकर,मुखिया प्रतिनिधि सबदर हुसैन अंसारी,अमित कुमार दास ,पंचायत समिति सदस्य इस्माइल आलम, हिमायू आलम, सभी आवास सहायक सुपरवाइजर शंभू मोदक, उपस्थित थे. बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 12 पंचायत में लगभग 239 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है, उन सभी आवास लाभुकों को आरटीजीएस के माध्यम से पहले किस्त की राशि भेज दी गई है. बीडीओ ने सभी लोगों को कहा कि हर हाल में 100 दिन के अंदर अपना आवास बनाकर तैयार कर ले राशि लेकर आवास बनाने मे आनाकानी करने वाले लाभुकों चिन्हित करके विभागीय कार्रवाई करने की बात कही आवास निर्माण कुर्सी लेवल तक तैयार होने के बाद दूसरा किस्त की राशि आवास लाभुको को भेज दिया जाएगा. बीडीओ ने आवास सुपरवाइजर एवं आवास सहायकों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने निर्धारित पंचायत में जाकर आवास लाभुकों से मिलकर आवास बनाने को लेकर जागरूक एव प्रेरित करें ताकि समय सीमा के अंदर आवास निर्माण हो सके हर हाल में तय सीमा के अंदर पर अपना टारगेट पूरा करें. उन्होंने बताया कि बैगाना पंचायत मे कुल 18 भोरहा पंचायत मे 36 चिल्हनिया पंचायत 31डाकपोखर पंचायत मे 27 धवेली पंचायत में 09 हाटगाव पंचायत मे 15 हवाकोल पंचायत में 24 झाला पंचायत मे 16 झुनकी पंचायत मे 12 कालपीर पंचायत ने 14 खानियाबाद पंचायत मे 16 मटियारी पंचायत मे 21 प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है, प्रखंड के 12 पंचायत में कुल 239 लाभुकों को इस योजना का लाभ मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है