ठाकुरगंज (किशनगंज). भीषण गर्मी में शहर की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है. शहर के लगभग सभी मोहल्लों में चौबीस घंटे लो-वोल्टेज की समस्या है. घरों में लगे एसी, कूलर नहीं चल पा रहे हैं. पंखे रेंगते हुए नजर आ रहे हैं. कभी हाई वोल्टेज, कभी लो-वोल्टेज का परेशान कर रहा है. रात की नींद गायब हो रही है तो दिन का सुख चैन भी छिन जा रहा है. वहीं बिजली के अनियमित प्रवाह से बल्व, पंखे, फ्रिज जैसे इलेक्ट्रिक यंत्र भी खराब हो जा रहे हैं. उपभोक्ताओं को आर्थिक नुकसान तक उठाना पड़ रहा है.
सुचारू आपूर्ति के सारे दावे फेल
इन दिनों सुचारू विद्युत आपूर्ति के दावे फेल हो गए है. भीषण गर्मी में लोड बढ़ते ही ट्रांसफार्मर नियमित आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं. पसीने से तरबतर लोगों का घरों में रहना दुश्वार है. ऐन मौके पर बिजली साथ छोड़ दे रही है. निर्वाध आपूर्ति शहर में कहीं नहीं हो रही है. कभी लोकल फाल्ट तो कभी लो-वोल्टेज की समस्या बनी हुई है. शहर के नेहरू रोड, ढिबरी, कचहरी पाडा, टीचर कालोनी, न्यू कालोनी, फाड़ा बाड़ी, मस्तान चौक आदि क्षेत्रों में लो वोल्टेज से लोग परेशान है.
शाम होते ही लोड बढ़ने के दौरान अक्सर वोल्टेज कम हो जा रहा है. एसी, कूलर नहीं चल पा रहे हैं. लोग घरों से निकलकर बाहर आ जा रहे हैं. कुछ देर बाद वोल्टेज बढ़ने पर फिर अंदर हो रहे हैं तो कुछ देर के बाद फिर वहीं समस्या आ रही है. इस अव्यवस्था में पूरी रात नींद नहीं आ रही है. कमोवेश दिन में भी यहीं हाल है. जब-तब बिजली भी गुल हो जा रही है. लोकल फाल्ट ठीक होने पर ही बिजली आ रही है. महिलाओं, बच्चों का और बुरा हाल है. गर्मी से बेहाल लोग विभाग को कोस रहे हैं. विभागीय जिम्मेदार लोड बढ़ने का तर्क देकर पल्ला झाड़ रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है