ठाकुरगंज. सात दिसंबर को आशा व आशा फैसिलिटेटर सिविल सर्जन के समक्ष प्रदर्शन करेगी. अपने इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बुधवार को ठाकुरगंज में एक बैठक हुई जिसमें आंदोलन को लेकर रूपरेखा तैयार की गयी. इस दौरान बिहार राज्य आशा व आशा फैसिलिटेटर संघ की जिला मंत्री व संयोजक पिंकी झा ने बताया कि बुधवार को सिविल सर्जन से हम लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल मिला एवं उन्हें एक मांग पत्र सौपा है. हम आशा व आशा फैसिलिटेटर आठवी कक्षा पास है व तकनीकी रूप से अप्रिशिक्षित है. लेकिन स्वास्थ विभाग के आदेश के अनुसार हमलोगों को आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड व परिवारिक सर्वे में लॉग ईन करने हेतु दबाव बनाया जा रहा है.जिस कार्य को करने में हमलोग सक्षम नही है. पूर्व के समझौतों को लागू नही करने के कारण सभी में आक्रोश व क्षोभ है. आशा संयुक्त संधर्ष संघ के साथ किए गए समझौते को अविलंब लागू किया जाए. हड़ताल के दौरान किए गए फर्जी मुकदमे वापस हो. इन सभी मांग को लेकर आगामी सात दिसम्बर को सिविल सर्जन के सामने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा. उसके बाद भी हमारी मांगे नही मानी गई तो हमलोग मजबूरन हड़ताल करने पर मजबूर होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है