Bihar News: बिहार के किशनगंज से दुखद खबर है. बहादुरगंज की गुदड़ी स्थित मछली बाजार में रविवार की देर शाम में अचानक ही एक घर की दीवार गिर गयी. दिवार में दब कर तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि घटना में दो लोग घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज बहादुरगंज हॉस्पिटल में चल रहा है. मृतकों में मुख्य बाजार के वार्ड नंबर 10 निवासी 42 वर्षीय मास्टर भरत लाल, बेनी बस्ती के सब्जी दुकानदार 55 वर्षीय शाहिद आलम व सताल पलासमनी के 60 वर्षीय मो आलम शामिल हैं.
अचानक भरभराकर गिरी दीवार
घटना के दौरान सभी लोग एक जर्जर मकान में ताश खेलने में मशगूल थे, इसी बीच दशकों पूर्व निर्मित घर की 10 इंच मोटी दीवार अचानक भरभराकर गिर गयी. इस हृदय विदारक घटना की खबर फैलते ही आसपास के लोग जुट गये. कई लोगों की मौत की चर्चा होने लगी. दुर्घटना में वार्ड नं 07 निवासी 30 वर्षीय सज्जाद अंसारी व एक अन्य लोग घायल हैं. स्थानीय लोग आनन-फानन में सभी लोगों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज ले आये.
बिहार की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
घटना के बाद मचा कोहराम
घटना की सूचना मिलने पर परिजनों के रोने-चिल्लाने की आवाज से माहौल गमगीन हो गया. बुरी तरह से घायल शाहिद आलम व मो आलम को प्राथमिक उपचार के बाद किशनगंज रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इससे पहले ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे मास्टर भरत लाल को मृत घोषित कर दिया गया था. उधर, हॉस्पिटल परिसर में उमड़ी भीड़ को देखते हुए बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशा कांत कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व जवान मौके पहुंच गये और आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गये. देर रात तक मलबा हटाने व अन्य राहत कार्य जारी था.