बहादुरगंज. आगामी राजनीतिक चुनौतियों के मद्देनजर बूथ स्तर पर संगठन की जमीनी पकड़ को लेकर भारतीय जनता पार्टी अभी से ही सांगठनिक कार्य में लग चुकी है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल इकाई बहादुरगंज की तरफ से बुधवार को नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नवंबर 10 में बूथ समिति गठन कार्य की शुरुआत की गयी. पार्टी के जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने संगठन महापर्व के निमित्त बूथ समिति गठन का विधिवत शुभारंभ किया एवं नेतृत्व के निर्देश के आलोक में संगठन के पदाधिकारियों से कार्य में समुचित भागीदारी की अपील की. वार्ड के जिन तीन बूथों पर बूथ समिति के गठन को प्रारंभ किया गया उसमें बहादुरगंज नगर मंडल के बूथ संख्या 206 प्राथमिक विद्यालय कन्या बेनी सर्व शिक्षा, 207 जय किशन नगर, 208 प्राथमिक विद्यालय कन्या बेनी को शामिल किया गया. जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने बताया कि बूथ स्तर पर संगठन की अधिक से अधिक मजबूती ही इस बूथ वाइज समिति का असली उद्देश्य है. इससे पहले समिति गठन को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को नेतृत्व की नीति, लक्ष्य व सोच से अवगत करवाया जा चुका है. प्रत्येक बूथ समिति में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मन की बात प्रभारी एवं बीएलए – 2 सहित कुल 11 सदस्य शामिल होंगे. इससे पहले नगर मंडल भाजपा अध्यक्ष नवीन झा ने वार्ड के लोगों को बूथ समिति गठन के उद्देश्य से अवगत करवाया एवम नगर के अलग – अलग सभी बूथों की समीक्षा कर समय रहते ही बूथ समिति के गठन की बात कही. इस दौरान नगर भाजपा अध्यक्ष नवीन झा, भाजयुमो के जिला प्रवक्ता किसलय सिन्हा, वार्ड पार्षद सुनीता देवी, संजय बसाक प्रवीण बसाक, आकाश बसाक एवम तरुण बसाक सहित दर्जन भर कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है