किशनगंज. लोकसभा चुनाव 2024 में किशनगंज लोकसभा सीट पर मतदान के बाद प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के द्वारा अपने समर्थकों के साथ आंकलन का दौर जारी है. शनिवार को जदयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ मो जावेद आजाद व एआईएमआईएम प्रत्याशी अख्तरुल इमान ने अपने समर्थकों व पोलिंग एजेंटों से मतदान के बाद मतों की स्थिति का जायजा लिया. सूत्रों की माने तो इस बार किशनगंज लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिला जिसकी वजह से स्थित साफ नहीं है. ऐसे में प्रत्याशी और समर्थक दोनों थोड़े कन्फ्यूज नजर आ रहे हैं. प्रत्याशियों ने पोलिंग प्रतिशत और अपने पोलिंग एजेंटों से मिले आंकड़ों को खंगालना शुरु कर दिया. किस बूथ पर किसे कितना वोट आया और किसने विश्वासघात किया. इसका अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं जिला प्रशासन के द्वारा जारी आंकड़ों को लेकर भी प्रत्याशी ऊहापोह की स्थिति में है कि कम मतदान प्रतिशत से किसे फायदा तो किसे नुकसान हुआ. समर्थक भी अपने- अपने दावे कर रहे हैं. मतदान के बाद शनिवार को दिन भर यही देखने को मिला. फिलहाल 4 जून को मतगणना के बाद ही इन अनुमानों पर विराम लग सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है