20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनगंज को मिला एक यूनिट बी टाईप आपातकालीन रिस्पांस सुविधा व प्रशिक्षण केंद्र

किशनगंज में एक यूनिट बी टाइप आपातकालीन रिस्पांस सुविधा व प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग (बीसीडी), भवन प्रमंडल के द्वारा लगभग सात करोड़ राशि की लागत से पूर्ण कर लिया गया है.

किशनगंज.जिलाधिकारी तुषार सिंगला के नेतृत्व में जिला प्रशासन ज़िले में आधारभूत संरचना के विकास के प्रति प्रतिबद्ध है. ज़िले में बुनियादी ढांचे का विकास यथा सड़क एंव पुल, स्वास्थ्य सुविधा, पंचायत सरकार भवन, स्ट्रीट लाइट्स, ऊर्जा, आपदा प्रबंधन आदि के सुधार में प्रशासन अथक प्रयास कर रही है जो ज़िले को प्रगति और अवसर के केंद्र में बदल रही है. आधारभूत संरचना का विकास न केवल भौतिक परिदृश्य को बेहतर बनाता है बल्कि आम नागरिकों के जीवन को भी गहराई से प्रभावित करता है. उक्त के परिपेक्ष्य में किशनगंज में एक यूनिट बी टाइप आपातकालीन रिस्पांस सुविधा व प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग (बीसीडी), भवन प्रमंडल के द्वारा लगभग सात करोड़ राशि की लागत से पूर्ण कर लिया गया है. उक्त भवन बीसीडी के द्वारा अंचलाधिकारी, किशनगंज को हस्तांतरित कर दिया गया है. इस भवन के निर्माण का मुख्य उद्देश्य ज़िला में बाढ़ के समस्या से छुटकारा पाना और एसडीआरएफ के जवानों को गुणवत्ता पूर्ण ट्रेनिंग उपलब्ध कराना है. ज्ञात हो की किशनगंज ज़िला बिहार के सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित जिलों में से एक है. हर साल किशनगंज में बाढ़ आने की वजह से फसल, मवेशी एवं जान–माल आदि की बहुत क्षति होती है.जिलाधिकारी के नेतृत्व में ज़िला प्रशासन समावेशी विकास के लिए कटिबद्ध है और जिलावासियों के उज्जवल भविष्य के लिए कार्यरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें