11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dengue: किशनगंज में डेंगू के तेजी से बढ़ रहे मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से की बचाव के उपाय अपनाने की अपील

Dengue: किशनगंज में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की है.

Dengue: किशनगंज में डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. लेकिन जिले से राहत की खबर है कि अब तक जिले में 05 मरीज डेंगू से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 03 मरीज इलाज के लिए पश्चिम बंगाल में स्थानांतरित हो चुके हैं, जबकि एक मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वर्तमान में जिले में एकमात्र मरीज, जो कि स्वास्थ्य विभाग के बीसीएम हैं, जो जिले के सदर अस्पताल में इलाजरत हैं. सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने आज स्वयं उनके स्वास्थ्य की जांच की और उनके जल्द स्वस्थ होने की आशा जतायी. सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं, और प्रभावित इलाकों में नियमित रूप से फॉगिंग करवाई जा रही है.

डेंगू से बचाव के प्रति रहें सतर्क

डॉ राजेश कुमार ने जिलेवासियों से अपील की कि वे डेंगू के प्रति सतर्क रहें और बचाव के सभी उपायों का पालन करें. डेंगू एक मच्छरजनित रोग है, जो एडीज मच्छर के काटने से फैलता है. इसके लक्षणों में तेज बुखार, सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, त्वचा पर चकत्ते और उल्टी शामिल हैं. यदि इनमें से कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत जांच करवाएं और समय पर उपचार शुरू कराएं. उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वे अपने घरों और आसपास पानी जमा न होने दें, क्योंकि डेंगू फैलाने वाले मच्छर साफ पानी में पनपते हैं. पानी की टंकियां, कूलर, गमले और अन्य जल स्रोतों को नियमित रूप से साफ करें. मच्छरों से बचाव के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें, मच्छरदानी का उपयोग करें, और मच्छररोधी क्रीम लगाएं. घर के अंदर भी मच्छरों से बचने के लिए मच्छर मारने वाले फ्यूमिगेटर का उपयोग करें.

स्वास्थ्य विभाग की तैयारी और सुविधाएं

डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच और उपचार की व्यवस्था की है. सदर अस्पताल में 10 बेड, अनुमंडल अस्पताल में 05 बेड और प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 02-02 बेड डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित रखे गए हैं. प्रमुख स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगू की जांच किट उपलब्ध हैं ताकि समय रहते बीमारी का निदान और उपचार किया जा सके.

Also Read: Gopalganj News: गोपालगंज में युवक की मौत के बाद भारी बवाल, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

डेंगू से बचाव के उपाय

सिविल सर्जन ने जिलेवासियों से अपील की कि वे डेंगू से बचने के लिए सभी आवश्यक उपाय अपनाएं. उन्होंने कहा, घर के आसपास साफ-सफाई रखें, पानी जमा न होने दें, कूलर और टंकी जैसी जगहों को नियमित रूप से साफ करें. मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें और पूरी आस्तीन वाले कपड़े पहनें. तेज बुखार होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं और इलाज शुरू करवाएं. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सहयोग की अपील की है ताकि जिले में डेंगू के प्रसार को रोका जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें