पोठिया. पोठिया प्रखंड की नौकट्टा, बुधरा एवं उदगारा पंचायतों के कई गांवों को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर है. बताते चलें कि मुख्य बाजार इस्लामपुर जाने के लिए यह एक मात्र कच्ची सड़क है. हालांकि करीब छह किलोमीटर लंबी इस सड़क पर वर्ष 2021 में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत बंगाल सीमा के खेड़बाड़ी से कपरंगा गांव तक लगभग ढाई किलोमीटर पक्कीकरण कार्य किया गया था. लेकिन कपरंगा से घियागांव तक सड़क अब भी कच्ची ही है. लोग पगडंडी के सहारे आवागमन करते हैं. सड़क पर कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं जहां हल्की बारिश में पानी जमा होता है. इस मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को आवागमन करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. इस सड़क लगभग दो किलोमीटर तक अब भी कच्ची क्यों है, इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से इस ओर पहल करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है