20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में कुपोषण उन्मूलन के लिए जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित

जिले में कुपोषण से मुक्ति और स्वस्थ समाज के निर्माण के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक जिला स्तरीय समीक्षा बैठक जिला स्वास्थ्य समिति प्रांगण में आयोजित की गई.

पोषण पुनर्वास केंद्रों की जागरूकता पर जोरजिला स्वास्थ्य समिति प्रांगन में आयोजित बैठक में पोषण पुनर्वास केंद्र के सफल संचालन के लिए जागरूकता पर जोर

किशनगंज.जिले में कुपोषण से मुक्ति और स्वस्थ समाज के निर्माण के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक जिला स्तरीय समीक्षा बैठक जिला स्वास्थ्य समिति प्रांगण में आयोजित की गई. बैठक का मुख्य फोकस पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) के सफल संचालन और समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाने पर था. बैठक में जिले की बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) और महिला पर्यवेक्षिकाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और कुपोषण उन्मूलन के लिए अपने अनुभव और विचार साझा किए. बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने की , जिनका उद्देश्य जिले में कुपोषण की स्थिति की गहन समीक्षा और केंद्रों के संचालन में आ रही चुनौतियों का समाधान खोजना था. बैठक के दौरान, एनआरसी की भूमिका और महत्व पर विशेष जोर दिया गया. यह केंद्र कुपोषित बच्चों के उपचार और पुनर्वास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, लेकिन अभी भी ग्रामीण और सुदूर क्षेत्रों में इसके बारे में जागरूकता की कमी है.सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की जिले में कुपोषण के उन्मूलन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि सतत विकास लक्ष्य 2 को हासिल करने के लिए एक सशक्त प्रयास भी है. इस बैठक के माध्यम से जिले में कुपोषण से मुक्त, स्वस्थ और सशक्त समाज के निर्माण की दिशा में ठोस प्रयास किए गए, जो आने वाले समय में सतत विकास के उद्देश्यों को पूरा करने में सहायक सिद्ध होंगे.

बच्चों को कुपोषण से बचाने का लक्ष्य तेजी से प्राप्त किया जा सके

सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि सतत विकास लक्ष्य 2 को प्राप्त करने के लिए स्थानीय समुदायों की भागीदारी को और अधिक सशक्त बनाने की जरूरत है. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा बहुओं और पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से पोषण पुनर्वास केंद्रों के महत्व को बढ़ाने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाए जाएंगे. इन कार्यक्रमों के तहत कुपोषित बच्चों की पहचान, उन्हें समय पर एनआरसी तक पहुँचाने और उपचार प्राप्त करने की प्रक्रिया को और सुचारू बनाया जाएगा. एनआरसी की कार्यप्रणाली और सेवाओं की नियमित निगरानी की जाएगी, जिससे समय-समय पर सुधार किया जा सके और सतत विकास लक्ष्य की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके. स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य है कि जिले का कोई भी बच्चा कुपोषण की चपेट में न आए और इसके लिए समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. यह बैठक जिले में कुपोषण के खिलाफ चल रहे संघर्ष को और मजबूती प्रदान करने के साथ ही एक सकारात्मक और स्वस्थ भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें