18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइ को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने बुधवार को पशुपालकों को पशु चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराने को ले मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई का शुभारंभ समाहरणालय परिसर में किया.

किशनगंज. जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने बुधवार को पशुपालकों को पशु चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराने को ले मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई का शुभारंभ समाहरणालय परिसर में किया.इस कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी को फूलों का गुलदस्ता देकर किया गया. इसके बाद डीएम श्री सिंगला ने नारियल फोड़कर इसका शुभारंभ किया. उसके बाद जिलाधिकारी ने मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सुदूर इलाकों में बीमार पशुओं की चिकित्सा हेतु पशु चिकित्सालय तक लाने में होने वाली कठिनाई से पशुपालकों को राहत दिलाना है. इसके साथ ही पशु चिकित्सालय तक लाने में लगने वाले समय एवं व्यय की बचत होगी, बीमार पशुओं की गुणवत्ता के साथ त्वरित चिकित्सा की सुविधा मिलेगी. पशुओं में संक्रामक रोग फैलने की स्थिति में रोग की त्वरित जांच एवं प्रभावी नियंत्रण हो सकेगा. इस इकाई से पशुपालन से संबंधित योजनाओं का प्रचार प्रसार होगा. विभाग के द्वारा राज्य स्तर पर एक कॉल सेंटर एवं पशुपालकों की सुविधा हेतु मोबाइल ऐप की भी व्यवस्था की गई है. इस मौके पर जिलाधिकारी के अतिरिक्त अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार पंकज, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर सतीश कुमार के साथ डॉक्टर तौकीर आलम, सहायक कुक्कुट पदाधिकारी, डॉक्टर प्रभात कुमार मिश्रा सहित कई अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें