कोचाधामन. कोचाधामन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम को लेकर स्थल चयन करने के उद्देश्य से कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के बलिया पंचायत अंतर्गत शीतलनगर झील एवं बिशनपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नवंबर एक का निरीक्षण डीएम विशाल राज की अगुवाई में जिला स्तरीय पदाधिकारी ने किया. डीएम का काफिला सर्व प्रथम बलिया पंचायत के शीतलनगर झील पहुंच कर झील सहित आसपास के गांव की जानकारी ली. वहां से डीएम का काफिला बिशनपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर एक पहुंचा जहां निर्माणधीन थाना भवन, पंचायत सरकार भवन, एक नंबर वार्ड की गलियां, नाली, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण बारी बारी से पैदल चलकर किया. साथ ही बगल में खकुआ नदी में जल संसाधन विभाग से निर्मित छठ तथा पंचायत समिति मद से निर्मित छठ घाट का डीएम ने निरीक्षण किया. अंत में डीएम ने कमलपुर पंचायत अंतर्गत अलता झील, खेल मैदान, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदि का निरीक्षण किया. उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि आगामी एक माह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कोचाधामन प्रखंड में कार्यक्रम संभावित है, इसे लेकर कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पांच जगहों पर स्थल चयन किया जाना है. सभी दृष्टिकोण से दुरुस्त किसी एक स्थल पर कार्यक्रम तय करने का निर्णय पटना से लिया जाना है. वर्तमान में बलिया पंचायत के शीतलनगर झील, बिशनपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर एक, कमलपुर पंचायत अंतर्गत अलता झील, खेल मैदान, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदि का निरीक्षण किया गया है, शेष जगहों पर भी पहुंच कर स्थिति का निरीक्षण किया जाएगा. इस दौरान उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, बीडीओ श्रीराम पासवान, उप प्रमुख समदानी बेगम भारती, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जफर इकबाल, कार्यक्रम पदाधिकारी मुस्तफा जमाल अंसारी सहित मुखिया महाजमाल आरा, मुखिया अबु सलमान, पप्पू रजक, मिंटू कुमार साह, महताब आलम, रतन सिंघल, राजेश मित्तल, राजेन्द्र खेतावत, अनिल पासवान, मनोज झा, लाल बाबू दास, आमिर आलम, कौशल कुमार सिन्हा, सद्दाम हुसैन आदि स्थानीय ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है