17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनगंज में डीएमयू ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरातफरी

इंजन रूम से के ऊपरी हिस्से से धुंआ निकलते देख तत्काल ट्रेन के ड्राईवर ने ट्रेन रोक दी

किशनगंज रविवार को मालदा कोर्ट सिल्लीगुडी डीएमयू ट्रेन बर्निंग ट्रेन बन गयी. दरअसल रविवार को अप 07519 मालदा कोर्ट सिल्लीगुडी डीएमयू ट्रेन किशनगंज स्टेशन से खुलने के बाद करीब 12 बजकर 21 मिनट पर थोड़ी दुर तेगरिया रेल फाटक एसके 308 के पास पहुंची तो ट्रेन के आगे इंजन रूम में अचानक आग लग गयी. ट्रेन के इंजन रूम से के ऊपरी हिस्से से धुंआ निकलते देख तत्काल ट्रेन के ड्राईवर ने ट्रेन रोक दी. ट्रेन यात्रियों से भरी हुई थी. घटना के अफरातफरी का माहौल हो गया. तुरंत ही आग लगने की सूचना पर रेल यात्री ट्रेन से उतर गए. आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है. हालांकि ट्रेन में आग लगने के कारण किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. आग लगने के बाद अप व डाउन लाईन पर रेल यातायात बाधित हो गया. वहीं ट्रेन रुकने के बाद रेलवे अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गयी. वहीं घटना के पास एसएसबी कैंप है. ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलते ही एसएसबी कैंप के जवान आग बुझाने वाला यंत्र लेकर रेल इंजन के पास पहंच गए और एसएसबी के अधिकारी व जवानों की सूझबूझ से तत्काल आग पर काबू पाया गया. कुछ देर बाद मौके पर प्रशिक्षु आईएएस सह सीओ प्रदूमन कुमार, एसडीओ लतीफुर्रहमान अंसारी, रेलवे के अधिकारी, आरपीएफ के जवान के अलावे सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार और अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गयी. इसके बाद दोनों ट्रैक की बिजली बंद करवाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी डाला गया. आग बुझाने के बाद ट्रेन को वापस किशनगंज स्टेशन लाया गया. इसके बाद दोनों ट्रैक पर रेल परिचालन शुरु हो पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें