किशनगंज. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पौआखाली पुलिस के साथ बीएसएफ के कांस्टेबल और जवानों ने मिलकर नगर बाजार सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में फलैग मार्च किया. थाना क्षेत्र में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का जायजा लेते हुए पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स का यह फ्लैग मार्च दृष्टिगत अपराधों की रोकथाम व आमजनता में शांति और सुरक्षा की भावना का भी एहसास कराया है. चुनाव के मद्देनजर हो रहे लगातार फ्लैग मार्च से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है. मतदाताओं के दिल दिमाग से असुरक्षा और डर की भावना दूर हुई है. मतदाता निर्भीक होकर मतदान के दिन शत प्रतिशत मतदान में हिस्सा लेने की तैयारी में है. थानाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा की अगुवाई में फ्लैग मार्च का नगर बाजार से होकर पबना, खानाबारी, सरायकुड़ी, रसिया, खारुदह, बरचौंदी, मालिनगांव, डुमरिया, डाकबंग्ल चौक आदि अन्य स्थानों से गुजरकर थाना परिसर में लौटकर समाप्त हो गया.
Advertisement
पौआखाली में निकाला गया फ्लैग मार्च
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पौआखाली में पुलिस और पैरामिलिट्री की संयुक्त फ्लैग मार्च लगातार जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement