22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरिया भट्ठा में नप अध्यक्ष ने दो सड़क व नाला निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

डुमरिया भट्टा वार्ड संख्या 29 में शनि मंदिर रोड के पास व एनएच 27 पेट्रोल पंप के पास करीब एक करोड़ की लागत की दो अलग- अलग सड़क व नाला के निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को नगर परिषद अध्यक्ष ने किया.

किशनगंज. शहर के डुमरिया भट्टा वार्ड संख्या 29 में शनि मंदिर रोड के पास व एनएच 27 पेट्रोल पंप के पास करीब एक करोड़ की लागत की दो अलग- अलग सड़क व नाला के निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को नगर परिषद के अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि नगर का विकास पहली प्राथमिकता है जहां- जहां सड़क व नाले की आवश्यकता है वहां-वहां विभिन्न योजनाओं से निर्माण करवाया जाना है. इसी कड़ी में शिलान्यास किया गया है. शिलान्यास के दौरान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अनिल सिंह ने बताया कि सड़क व नाला नहीं होने से लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था.इसी को ध्यान में रखते हुए निर्माण कराया जा रहा हैं. दोनों योजनाओं में 87 लाख रुपये की लागत से निर्माण का कार्य कराया जाना हैं. उन्होंने कहा कि शहर को क्लिन व ग्रीन बनाने के साथ विकास योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कुछ ही दिनों में कई कई योजनाओं के पूरा होने से शहर का कायाकल्प हो जाएगा. शिलान्यास के दौरान वरीय अधिवक्ता भालचन्द्र मिश्रा, पार्षद प्रतिनिधि अनिल सिंह, पार्षद प्रतिनिधि संजय पासवान, शशांक सिंह, मानव साहा, प्रकाश कुमार, सुबीर कुमार, उदय साहा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें