किशनगंज. शहर के शिशु निकेतन स्कूल में गायत्री डेंटल केयर द्वारा शनिवार को फ्री डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया.इस तीन दिवसीय जांच शिविर में दांतों के विशेषज्ञ चिकित्सक डेंटिस्ट डा शेखर जालान ने स्कूल के बच्चों के दांतो की चेकिग की. उन्होंने बच्चों को दांत खराब कर देने वाली मीठी चीजों से बचने और चॉकलेट व टॉफी का कम सेवन करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि हम रोजाना केवल एक बार ही ब्रश सुबह करते हैं, जबकि खाना खाने के बाद भी हमें ब्रश करना चाहिए, क्योंकि खाने के कुछ पदार्थ हमारे दांतों के बीच रह जाते हैं जिनका बाहर निकलना बेहद जरूरी होता है. अगर यह दांतों के बीच रह जाएंगे तो कीटाणु बनकर हमारे दांतों को खराब करेंगे. इस मौके पर करीब 600 बच्चों के दांतों की जांच की गई तथा बच्चों को जंक फूड एवं मैदा से निर्मित खाद्य पदार्थों के सेवन से बचने की सलाह भी दी गई. साथ ही ब्रश करने के तरीकों की भी जानकारी दी गई. इस मौके पर स्कूल के निदेशक रवि रॉय, शिक्षक मदन मोहन, अमित, अभिजीत रॉय सहित स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है