12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव को लेकर 72 घंटों के लिए सील रहेगा गलगलिया बॉर्डर

चुनाव को लेकर 72 घंटों के लिए सील रहेगा गलगलिया बॉर्डर

गलगलिया. मगंलवार देर रात 8 बजे से भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित गलगलिया बॉर्डर पूरी तरह सील कर दिया जायेगा. किशनगंज जिला प्रशासन के आदेश के बाद भारत नेपाल सीमा से सामान्य आवाजाही की अनुमति अगले 72 घंटों के लिए बंद कर दी गयी है. बॉर्डर सील करने से पहले नेपाल इपीएफ और स्थानीय पुलिस प्रशासन ने आपस में बैठक आयोजित कर चुनाव में सहयोग की अपील की. जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि पूर्ण रूप से सीमा बंद रहेगी. इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी की 41वीं वाहिनी के बंगाल के डेंगुजोत बीओपी और भातगांव बीओपी तथा ताराबाड़ी बीओपी कंपनी के जवानों द्वारा मगंलवार सीमावर्ती इलाकों का सघन गश्ती अभियान चलाया गया. सघन गश्ती अभियान इंडो नेपाल सीमा पर स्थित पिलर संख्या 100/5 से 102 तक एसएसबी के जवानों के गश्ती दल द्वारा की गयी. 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसबी द्वारा सुरक्षा के साथ साथ सीमावर्ती क्षेत्र में गहन चौकसी बढ़ा दी गयी है. हर जगह पैनी निगाह बनाई हुई है. असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी की जा रही है .आगामी विधानसभा चुनाव में कोई भी खलल उत्पन्न न हो जिसको लेकर सीमा पर लगातार सघन गश्ती अभियान 41वीं वाहिनी एसएसबी द्वारा चलाया जा रहा है. एसएसबी और नेपाल सशस्त्र प्रहरी के जवानों के बीच सूचनाओं का अदान प्रदान करने तथा सीमा पर किसी भी प्रकार के गलत मंसूबों को बल देने वालों के मनोबल को कुचलने को लेकर संयुक्त पेट्रोलिंग किया गया है. ताकि भारत-नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर राष्ट्र विरोधी तत्व किसी गलत कार्य को अंजाम न दे सके. उन्होंने कहा कि आए दिन सीमा क्षेत्रों से मवेशी, मादक प्रदार्थ सहित अन्य तस्करी के सामानों को सीमा पार कराने के लिए तस्कर अलग-अलग तरकीबों का सहारा लेते रहते इस मौके पर मोहित दहिया एसी एसएसबी 41 बटालियन, रमेश पौडेल एपीएफ डीएसपी नेपाल दुर्गेश पांडे एसी एसएसबी 41 बटालियन संजीव भगती इंस्पेक्टर नेपाल पुलिस गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार कस्टम अधिकारी उमेश कुमार सन्तोष सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें