किशनगंज.जिले में जैसे -जैसे चुनाव के नजदीक आ रहे जागरूकता कार्यक्रम उसी तरीके से दिन -ब- दिन ज्यादा किया जा रहा है ताकि शतप्रतिशत मतदान किया जा सके वही आगामी 26 अप्रैल दिन शुक्रवार को जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं मे मतदान के लिए जागरूकता लाने और अधिक से अधिक मतदान करने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग के मतदाता जागरूकता अभियान और आईसीडीएस विभाग के तहत जिले के सभी विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों के द्वारा कई तरह की गतिविधियों से जन जागरूकता अभियान चलाया गया. आंगनबाड़ी केंद्रों के द्वारा मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता एवं जानकारी के लिए रंगोली बनाकर, स्लोगन लिखकर और मेंहदी आदि लगाकर कई प्रकार की गतिविधियों द्वारा लोगों को मतदान के दिन 26 अप्रैल दिन शुक्रवार को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है . स्वीप के पदाधिकारी सह सीडीपीओ प्रियंका श्रीवास्तव के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को अपने अधिकार के प्रति जागरूक किया. सीडीपीओ ने बताया कि मतदान केंद्रों पर रंगोली बनायी गई.इसी क्रम में जिले के कोचाधामन प्रखंड में सभी कर्मियों ने मतदाता को जागरूक करने और पूर्व की तुलना में अधिक मतदान कराने का संकल्प लिया. सीडीपीओ ने बताया कि लोगों को जागरूक होकर मतदान करना चाहिए. क्योंकि यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व है. अधिक मतदान करके ही देश में मजबूत लोकतंत्र बनाया जा सकता है. बिना किसी डर के स्वतंत्र रूप से मतदाताओं को मतदान करना चाहिए ताकि बेहतर सरकार का निर्माण हो सके. जो समाज के सरोकार के प्रति उत्तरदायी हो.
जागरूकता रैली में आकर्षक नारे लगाकर मतदाताओं को किया जागरूक
जिला आईसीडीएस सीडीपीओ प्रियंका श्रीवास्तव ने कहा कि मतदान करना हर एक वयस्क व्यक्ति का अधिकार है जिसका उन्हें लाभ जरूर लेना चाहिए. लेकिन बहुत से लोग इसके लिए जागरूक नहीं रहते. घर के काम और जरूरी दिनचर्या निभाने में लोग मतदान को अहमियत नहीं देते. इसके लिए लोगों को जागरूक होना चाहिए और उन्हें यह समझना चाहिए कि उनका एक वोट उनका अगला पांच वर्ष निर्धारित करता है. अपने क्षेत्र में सही प्रतिनिधि का चुनाव के लिए उनका एक वोट बहुत मायने रखता है. इसलिए उन्हें वोट डालने जरूर जाना चाहिए. ऐसी सभी जानकारियां हर घर तक पहुंचाने में सभी आईसीडीएस कर्मी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन कर रही है. रंगोली बनाकर, रैली निकालकर, ग्रामीण क्षेत्रों में संगोष्ठी, बैठकों का आयोजन कर लोगों को मतदान करने के लिए सेविकाएँ और सहायिकाएं प्रेरित कर रही है. इसमें सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं और सीडीपीओ भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
चाहे जो हो मजबूरी वोट देना बहुत जरूरीजिला प्रोग्राम पदाधिकारी जया मिश्रा ने बताया की जिले में आगामी 26 अप्रैल दिन शुक्रवार को लोकसभा मतदान होगा. विदित हो कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में जिले में 66.34% मतदान हुआ था. जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के दिशा निर्देश के आलोक में इस वर्ष मतदान प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य है. जिले में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम चल रहा है. ग्रामीण मतदाताओं को प्रेरित कर बूथ तक लाने की जिम्मेदारी आशा, आंगनबाड़ी को सौंपी गई है. दरअसल, पुरुष मतदाता तो वोट डालने के लिए बूथ पर स्वयं आते हैं, मगर महिला मतदाता कोई न कोई परेशानी बताकर बूथ तक जाने में दिलचस्पी नहीं दिखाती हैं. इसलिए इस बार गांव में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा उन्हें बूथ तक लाने में अहम भूमिका निभाएंगी.इसी क्रम में जिले में गुरुवार को आशा कार्यकर्ता के द्वारा हस्ताक्षर अभियान के साथ रैली भी निकली गयी जिसमे बूढ़ा हो या जवान, सभी करें मतदान जैसे नारे लगाते हुए रैली के माध्यम से जन-जन को वोट देने के लिए जागरूक किया गया. चाहे जो हो मजबूरी वोट देना बहुत जरूरी जैसे स्लोगन बोलते हुए जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लोगों से 26 अप्रैल को मतदान करने की अपील कर रही है. युवा -युवतियां जिनके 18 वर्ष से अधिक हो चुका है लेकिन अभी तक उनके द्वारा वोट नहीं डाला जा रहा था उनको भी वोट का महत्व को समझाते हुए इस बार जरूर से वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया तथा उनको मतदान करने के लिए शपथ दिलाई जा रही है.