26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rising Road Accidents: बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर नहीं लग पा रही लगाम, जान गंवा रहे लोग

लगभग हर दिन इलाके के किसी न किसी हिस्से से सड़क दुर्घटनाओं की खबरे अब आम हो गई है. इन दुर्घटनाओं में लोगों की जान भी जा रही है लेकिन आम आदमी को इससे फरक पड़ता नहीं दीखता.

Rising Road Accidents: लगभग हर दिन इलाके के किसी न किसी हिस्से से सड़क दुर्घटनाओं की खबरे अब आम हो गई है. इन दुर्घटनाओं में लोगों की जान भी जा रही है लेकिन आम आदमी को इससे फरक पड़ता नहीं दीखता. हां, जब कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती है, तब खूब हो-हल्ला मचता है, पर फिर कुछ दिनों बाद सब शांत हो जाता है. प्रशासन नये – नये नियमों की बात कर, कुछ दिनों के लिए सड़कों पर अभियान चलाकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेता है. ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि हम सड़कों को सभी के लिए सुरक्षित कैसे बनाएं?

Rising Road Accidents: सड़क दुर्घटनाओं के कारण

अधिक गति से वाहन चलाना – भीड़भाड़ वाले शहरी क्षेत्र में गति सीमा का पालन न करना.विचलित ड्राइविंग – मोबाइल गैजेट्स, डीवीडी प्लेयर, बच्चों या पालतू जानवरों के हस्तक्षेप के कारणशराब पीकर गाड़ी चलाना – गाड़ी चलाने से पहले या चलाते समय शराब पीने से चक्कर आना, दृष्टि धुंधली होना और एकाग्रता में कमी होना.टेलगेटिंग- किसी अन्य वाहन के पीछे बहुत करीब से गाड़ी चलाने पर, यदि आगे वाला वाहन अचानक ब्रेक लगा दे, तो टक्कर हो जाती है.सिग्नल जंपिंग- ट्रैफिक सिग्नल पर लाल बत्ती होने पर सिग्नल पार करने से अव्यवस्था और दुर्घटनाएं होती हैं.गलत ओवरटेकिंग – मोड़ पर या गलत दिशा से ओवरटेक करना.वाहन चलाते समय हेलमेट या सीट बेल्ट न लगाने से सड़क दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है.

Rising Road Accidents: मौसम

सड़क दुर्घटनाओं में मौसम भी एक बड़ी भूमिका निभाता है. जी हाँ, बारिश, कोहरा, तेज़ हवाएँ या पानी से भरी हुई सड़कें फिसलने के कारण सड़क दुर्घटनाएँ पैदा कर सकती हैं. बारिश के मौसम में गड्ढे और खुली नालियाँ ऐसी आपदाओं का कारण बनने वाले शक्तिशाली खतरों के रूप में कार्य करती हैं . वाहन विफलताएं : खराब रखरखाव वाले वाहन सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण हैं . खराब ब्रेक, पुराने टायर, टूटी हुई टाई रोड आदि इसके लिए जिम्मेदार हैं. खराब रियर व्यू मिरर, इंडिकेटर और टेललाइट्स जोखिम को और बढ़ा देते हैं.

Rising Road Accidents: सड़क एवं यातायात की स्थिति

ड्राइवरों के लिए खराब सड़कें एक खतरा हैं. गड्ढे, खुली नालियां, मलबा और फैला हुआ तेल सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं. स्पीड ब्रेकर की कमी ने खतरों को और बढ़ा दिया है.

Rising Road Accidents: कब-कब हुई सड़क दुर्घटनाएं

14 जुलाई 2024 : स्कॉर्पियो और ट्रक की टक्कर में पांच की मौत.04 जुलाई 2024 ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 3 की मौत.5 अगस्त 2024 ट्रक की चपेट में आने से दो महिला शिक्षिकाओं की मौत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें