25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडिया गठबंधन ने निकाला प्रतिरोध मार्च

इंडिया गठबंधन ने निकाला प्रतिरोध मार्च

किशनगंज. राज्य में गिरती कानून व्यवस्था को लेकर जिले में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाला और समाहरणालय में जिलाधिकारी तुषार सिंगला को ज्ञापन सौंपा. शनिवार को शहर के रुईधासा मैदान में इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस, राजद, माले व अन्य पार्टियों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुटे. इसके बाद वहां से प्रतिरोध मार्च निकाला गया. राज्य में बढ़ते अपराध व लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ किशनगंज में इंडी गठबंधन के नेताओं ने शहर में प्रतिरोध मार्च निकालकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. शहर के रुईधासा मैदान से प्रतिरोध मार्च आरंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए समाहरणालय पहुंचा, जहां दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जिला पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कमरूल हुदा व कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्य में बदहाल कानून व्यवस्था की बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार सभी मोर्चों पर विफल साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है, अफसरशाही बेलगाम हो चुकी है, पुल- पुलिया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे हैं और गरीब जनता की सुनने वाला कोई नहीं है. युवा राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव दानिश इकबाल के नेतृत्व में गाड़ीवान मुहल्ला चौक से मार्च निकाला गया, जो बाद में इंडी गठबंधन द्वारा निकाले गए मुख्य मार्च में शामिल हो गया. इस दौरान समाहरणालय पहुंचे नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दरअसल समाहरणालय मुख्य द्वार पर नेताओं को कुछ देर इंतजार करना पड़ा, जिससे कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उग्र होकर जिला प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की. बाद में एक शिष्टमंडल ने जिला पदाधिकारी से मिलकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार सहित सीएम नीतीश कुमार पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि आज बिहार में सुशासन बाबू नीतीश कुमार के राज में कानून व्यवस्था चरमरा गयी है. आये दिन लूट, डकैती, रेप और हत्या की वारदातें हो रही हैं, जिसे रोकने में राज्य सरकार विफल हो गयी है. कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार से अविलंब इस्तीफा देने की मांग की. इस मौके पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अब्सारुल हुसैन, वरीय कांग्रेस नेता अरुण कुमार साहा, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सजल साहा, राजद प्रदेश उपाध्यक्ष करीम रिजवी, शहीद रब्बानी, खुर्शीद आलम, देवेन यादव, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आजाद साहिल, राजद नेता उस्मान गनी, फरहान अख्तर, शमशुल हक, शहाबुल अख्तर, शम्स इम्तियाज सन्नी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें