16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप अध्यक्ष ने एनएचएआई की उपेक्षा से हो रही परेशानी को ले डीएम को लिखा पत्र

नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने एनएचएआई के द्वारा की जा रही उपेक्षा से शहर के लोगों को हो रही परेशानी के संबंध में डीएम को पत्र लिखा है.

किशनगंज. नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने एनएचएआई के द्वारा की जा रही उपेक्षा से शहर के लोगों को हो रही परेशानी के संबंध में डीएम को पत्र लिखा है. नप अध्यक्ष ने डीएम विशाल राज को लिखे गए पत्र में कहा है कि एनएचएआई के द्वारा शहर के बीचो-बीच बनाए गए (पूरब एवं पश्चिम) दोनों नाले की विगत कई वर्षों से सफाई नहीं किए जाने के कारण जल जमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. बरसात होते ही स्थिति काफी दयनीय हो जाती है. नाले के उपर का ढक्कन टूटे होने के कारण अक्सर छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं घटती रहती रहती है. वहीं एनएचएआई का सर्विस रोड (पूरब एवं पश्चिम) में दोनों तरफ कई जगह गड्ढे में तब्दील है तथा खगड़ा रेल गुमटी से पुराना रेल गेट तक काफी जर्जर स्थिति में है जिस कारण आए दिन दुर्घटनाएं भी घटती रहती रहती है. पत्र में कहा गया है कि सिल्लीगुड़ी से किशनगंज गामी कैलटैक्स फ्लाई ओवर में बरसात का पानी नीचे उतरने के लिए पाइप नहीं लगाया गया है, जिस वजह से बरसात होते ही फ्लाई ओवर के ऊपर से बरसात का पानी और गिट्टी-पत्थर राहगीरों के ऊपर गिरता रहता है. साथ ही किशनगंज शहर स्थित एनएचएआई के दोनों फ्लाई ओवर के नीचे गड्ढा हो गया है, जहां बरसात होते ही जल-जमाव होता है. जबकि अन्य शहर में एनएचएआई के द्वारा फ्लावर के नीचे सौंदर्यीकरण किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें