17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक सऊद आलम ने प्रखंड क्षेत्र के अलग- अलग पंचायतों को जोड़ने वाली 8 सड़कों का किया शिलान्यास

राजद विधायक सऊद आलम ने ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के अलग - अलग पंचायतों में कई योजनाओं का शिलान्यास शनिवार को किया.

ठाकुरगंज. राजद विधायक सऊद आलम ने ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के अलग – अलग पंचायतों में कई योजनाओं का शिलान्यास शनिवार को किया. करोड़ों की लागत से होने वाले इस निर्माण में 8 सडकों का शिलान्यास किया गया. इस दौरान सखुआडाली पंचायत अंतर्गत पीडब्ल्यूडी सड़क से तैमूरगच्छ पूरब जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया है. 1.752 किलोमीटर की दूरी वाली इस सड़क का निर्माण 1 करोड़ 28 लाख से होगा. वही दूसरी सड़क सखुआडाली पंचायत के पीडब्ल्यूडी सड़क से तैमूरगच्छ के दूसरे टोला को जोड़ने वाली सड़क है जिसकी लागत 98 लाख है और लंबाई 1.11 किलोमीटर है. तीसरी सड़क सखुआडाली पंचायत के दर्जीभिट्टा से लालटेनभिट्टा आदिवासी टोला जाने वाली सड़क है जिसका 1 करोड़ 3 लाख 14 हज़ार की लागत से 0.90 किलोमीटर का का निर्माण होगा वही चौथी सड़क पथरिया पंचायत के प्रधानमंत्री सड़क जंगलाभिट्टा मोड़ से खुनियाभिट्टा जाने वाली सड़क है जिसकी लागत 2 करोड़ 31 लाख 36 हज़ार है और लंबाई 2.022 किलोमीटर है. वही पांचवी सड़क पथरिया पंचायत के प्रधानमंत्री सड़क खुट्टामनी सड़क से भांसीबाड़ी जाने वाली सड़क है जिसका निर्माण 4 करोड़ 61 लाख 85 हज़ार की लागत से 3.676 किलोमीटर का होगा. वही छठी सड़क पथरिया पंचायत के पासवान टोला से बैरबन्ना जाने वाली सड़क है 1.191 किलोमीटर दूरी वाली इस सड़क का निर्माण एक करोड़ 42 लाख 37 हज़ार से होगा. वहीं सातवीं सड़क कनकपुर पंचायत के प्रधानमंत्री सड़क खुट्टामनी के नज़दीक नयाबस्ती मुंशीभिट्टा से नींबूभिट्टा आदिवासी टोला जाने वाली है. 3.676 किलोमीटर की दूरी वाली इस सड़क का निर्माण 4 करोड़ 61 लाख 85 हज़ार से होगा शिलान्यास समारोह कार्यक्रम के अंतिम चरण में विधायक ने पटेशरी व छैतल पंचायत के महानंदा पुल दोगाछी सड़क ग्वालटोली से फ़ाटामारी स्कूल होते हुए फाटामारी मुस्लिम टोला जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया है. 1.369 किलोमीटर की दूरी वाली इस सड़क का निर्माण 1 करोड़ 49 लाख 50 हजार से होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें