प्रतिनिधि, किशनगंज. एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम बहुल किशनगंज लोकसभा सीट पर चुनाव जीतने के लिए प्रचार के अंतिम दिन अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी सुप्रीमो ओवैसी ने किशनगंज के कोचाधामन प्रखंड के जनता हाट कन्हैयाबाड़ी और दिघलबैंक प्रखंड के टप्पू हाट में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी चीन की बात नहीं करते. देश में नफरत पैदा करके वोट हासिल करना चाहते हैं. नीतीश कुमार क्यों चुप है इस पर वह कुछ नहीं बोलेंगे. सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार शरीफ में मदरसा को जला दिया गया, कोई बोलने वाला नहीं था और कहते है कि हम सेक्यूलर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी हिंदू महिलाओं का मंगल सूत्र छीन कर घुसपैठियों को देना चाहती है का भी ओवैसी ने अपने भाषण में जिक्र किया और कहा कि जब कोरोना उफान पर था तो आपकी गलत नीतियों के कारण हमारी बहनें बेवा हो गयी. उन्होंने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने उसके बाद से मॉब लींचिंग में इजाफा हुआ, मुसलमानों के घर बुलडोजर से तोड़े जा रहे है. नफरत खुले आम बढ़ गयी है. मोदी की एक ही गारंटी है, मुसलमानों से नफरत करना. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसने तबलीगी जमात पर कोरोना फैलाने का आरोप लगाया, जिसने सीएए का समर्थन किया उसे कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है और हम पर सांप्रदायिक होने का आरोप लगाते है. उन्होंने कहा कि जिस तरह बीजेपी के पास एक वाशिंग मशीन है कि उनकी पार्टी में जो भी भ्रष्टाचारी जाता है वो साफ सुथरा हो जाता है, उसी तरह कांग्रेस में जो बीजेपी वाला आता है वो सेक्युलर हो जाता है. सभा में पार्टी प्रत्याशी अख्तरुल इमान सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है