16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइपास व पुल निर्माण की घोषणा को लेकर मोर्चा ने सीएम को बताया विकास पुरुष

ठाकुरगंज शहर को बाईपास और महानंदा नदी पर पुल निर्माण की घोषणा के बाद ठाकुरगंज जनहित संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया है

ठाकुरगंज. ठाकुरगंज शहर को बाईपास और महानंदा नदी पर पुल निर्माण की घोषणा के बाद ठाकुरगंज जनहित संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया है. गुरुवार को संघटन की बैठक में प्रस्ताव पास कर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया और विकास पुरुष की उन्हें संज्ञा देते हुए यह विश्वास जताया कि जल्द से जल्द मुख्यमंत्री की यह घोषणा सरजमीं पर उतरेगी. इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने कहा कि ठाकुरगंज जनहित संघर्ष मोर्चा हर उस व्यक्ति और संघटन का शुक्रिया अदा करती है जिन्होंने इन दोनों कार्यो को पूर्ण करने में योगदान दिया, बैठक में वर्तमान सांसद डॉ जावेद आजाद , विधायक सऊद आलम सहित पूर्व विधायक नौशाद आलम, मास्टर मुजाहिद सहित जिला पदाधिकारी विशाल राज का शुक्रिया अदा किया. बैठक मे अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, संयोजक सिकन्दर पटेल , वार्ड सदस्य अमित सिन्हा , प्रतिनिधि मयंक शांडिल्य, प्रदीप साह, जिला परिषद् प्रतिनिधि अहमद हुसैन के अलावे विप्लव कर्मका , गौरव गुप्ता , सुमित यादव , प्रशांत पटेल , अतुल सिंह , आलोक कुमार , अरुण सिंह, राजेश करनानी, अमरजीत पासी, जनश्रुति कुमार ,अनिल महाराज आदि मौजूद थे.

जाम मुक्ति के लिए अतिरिक्त व्यवस्था किये जाने की मांग

इस दौरान बैठक में मौजूद मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल से रेल गुमटी पर लगने वाले जाम को रोकने के लिए पहल की मांग की और कहा गया की शहर की सड़कों पर लगने वाले जाम से निजात के लिए नगर पंचायत पहल करे और बीच सड़क पर डिवाइडर लगाए , ताकि अप-डाउन दिशा के वाहन एक-दूसरे लेन में प्रवेश नहीं कर सके.

ठाकुरगंज में नो इंट्री लगे

बैठक में ठाकुरगंज में लगातार बढ़ते जाम और बड़े वाहनों के आवागमन को देखते हुए यह मांग की गई की ठाकुरगंज शहर में नो इंट्री सिस्टम लागू किया जाये. इस दौरान सदस्यों ने कहा की बाईपास बनते बनते कई माह लगेंगे. एसे में ठाकुरगंज शहर होकर गुजरने वाले बड़े वाहनों पर लगाम लगाने की जरूरत है ताकि यातायात व्यवस्था सही रहे .

महानंदा पुल पर हो चोकीदार की तैनाती

महानंदा पुल पर रोज लगने वाले जाम की समस्या से तत्काल निवारण के लिए पुल के दोनों तरफ चोकीदार की तैनाती और ट्रेफिक लाइट की व्यवस्था की मांग की गयी, ताकि हर समय लगने वाले जाम से लोगो को निजात मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें