किशनगंज. कांग्रेस सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से कई अहम मसलों पर मुलाकात की. सांसद डॉ मो जावेद आजाद ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मिलकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी किशनगंज सेंटर के लिए फंड जारी करने, शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के आवंटन और एनजीटी की निषेधाज्ञा में हस्तक्षेप के लिए तत्काल अपील की.सांसद ने बताया कि सीमांचल के शैक्षणिक विकास के लिए एएमयू की शाखा का काफी महत्व है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है