11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फंदे से लटका मिला नव विवाहिता का शव, दहेज हत्या का मामला दर्ज, तीन गिरफ्तार

ठाकुरगंज शहर के फाड़ाबाड़ी मोहल्ले में एक नवविवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना शुक्रवार संध्या समय की बतायी जा रही है.

ठाकुरगंज. ठाकुरगंज शहर के फाड़ाबाड़ी मोहल्ले में एक नवविवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना शुक्रवार संध्या समय की बतायी जा रही है. ठाकुरगंज पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतका के पिता की लिखित शिकायत पर पांच लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी के नेतृत्व में ठाकुरगंज पुलिस पति पंकज, देवर राजा व घटना स्थल पर उपस्थित नाबालिग युवती श्वेता खगडिया निवासी को हिरासत में लेकर अनुसंधान में जुट गयी है. मृतिका के पिता प्रमोद पासवान खगडिया निवासी ने बताया कि उनकी पुत्री की शादी वर्ष 2024 को पंकज पासवान से हुई थी. मेरी बेटी भी उसकी मौसेरी बहन (नाबालिग ) भी साथ रह रही थी. लेकिन शुक्रवार को अचानक फोन आया कि आप की बेटी घर में फंदा लगाकर मर गई है.जिसकी सूचना मिलते ही शनिवार को मैं अपने परिजनों के साथ ठाकुरगंज पहुंचे.मेरी बेटी के शव की पीठ, कमर व छाती पर गंभीर मारपीट के निशान थे. उन्होंने कहा कि घटना से कुछ दिन पूर्व मेरी पत्नी ने बताया था कि मेरी बेटी के ससुराल वाले एक मोटरसाइकिल व एक लाख रूपये की मांग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जिस तरह मेरी बेटी के शरीर पर चोट के निशान मिले है इसे देखकर मुझे पूरा विश्वास है कि पंकज पासवान, राजा पासवान, बेबी कुमारी, सरीस देवी ठाकुरगंज निवासी और श्वेता कुमारी खगड़िया निवासी के साथ मिलकर मेरी बेटी की हत्या दहेज की खातिर करके फंदे से लटका दिया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए भागलपुर एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल की जांच की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें