15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुजुर्ग की फंदे से लटकी मिली लाश

बुजुर्ग की फंदे से लटकी मिली लाश

पौआखाली

पौआखाली थाना क्षेत्र के डुमरिया पंचायत अंतर्गत होटल बस्ती में एक बुजुर्ग व्यक्ति की लाश उसके ही कमरे से पुलिस ने संदिग्ध परिस्थिति में बरामद की है. घटना गुरुवार की रात की ही बतायी जा रही है. सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस ने बुजुर्ग की लाश को शुक्रवार अहले सुबह होटल बस्ती पहुंचकर अपने कब्जे में लिया फिर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्र ने बताया है कि थाना क्षेत्र के होटल बस्ती में जुनैद आलम, पिता हारून रसीद नामक बुजुर्ग ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर फंदे से लटकती लाश को फंदे से उतरवाया और आवश्यक कार्यवाही उपरांत लाश को पोस्टमार्टम में भेज दिया. थानाध्यक्ष ने पूछने पर कहा है कि मृतक का पत्नी से अनबन था जो पिछले कई वर्षों से एक ही आंगन में अलग-अलग रह रहा था. हालांकि मामला आत्महत्या या फिर हत्या का है इसपर फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से परहेज कर रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हमें इंतजार करना चाहिए. मामले में मृतक के किसी भी परिजन या रिश्तेदार के द्वारा कोई लिखित शिकायत थाने में फिलहाल दर्ज नहीं कराया गया है, फिर भी पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. लेकिन इस मामले में जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है. मृतक का लाश फंदे से लटकने के बाद भी उनके पैर का हिस्सा जमीन से पूरी तरह सटा हुआ पाया गया है. हालांकि पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट वगैरह के निशान नहीं मिले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें