17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध खनन के खिलाफ गलगलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन ट्रैक्टर जब्त

Illegal Mining In Bihar: पथरिया पंचायत स्थित चेंगा नदी के मालाकाटा घाट पर बालू के अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी की मौके पर पुलिस ने तीन ट्रैक्टर को जब्त किया है. जिसमें अवैध खनन कर बालू लाया जा रहा था.

Illegal Mining In Bihar: अवैध खनन के विरूद्ध गलगलिया पुलिस व खनन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के पथरिया पंचायत स्थित चेंगा नदी के मालाकाटा घाट पर बालू के अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी की मौके पर पुलिस ने तीन ट्रैक्टर को जब्त किया है. जिसमें अवैध खनन कर बालू लाया जा रहा था. गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि लगातार उक्त स्थान से बालू के अवैध खनन की सूचना मिल रही थी. जिसपर पुलिस की नजर थी.

Also read: छत पर सेब-संतरा उगाकर भुवनेश्वर मंडल ने रचा इतिहास, जैविक खेती से सबको चौंकाया!

Illegal Mining In Bihar: अवैध खनन पर लगाम लगाने की कार्यवाही

अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए यह कार्रवाई की गयी है. चेंगा नदी से अवैध रूप से खनन करके बालू उठाव करने की कोशिश कर रहे ट्रैक्टरों को जब्त किया है.हालांकि चालक और अवैध खनन माफिया के सदस्य भागने में सफल रहे. वहीं श्री कुमार ने बताया कि मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. खनन अधिकारी को सूचना दे दी गई है.अवैध बालू खनन करने वालों को चिन्हित कर लिया गया है.वे भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Illegal Mining In Bihar: बालू खनन का आदेश सिर्फ कुछ घाटों को

खनन विभाग के द्वारा ठाकुरगंज प्रखण्ड क्षेत्र में कुछ घाटों में ही बालू खनन का अधिकार दिया गया है.बाकी पर पाबंदी लगाई गई है.यही कारण है कि बालू माफियाओं द्वारा मुनाफे के लिए चोरी छुपे खनन विभाग के नियमों को ताक पर रखकर अवैध खनन के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है जिससे बिहार सरकार के राजस्व को काफ़ी क्षति पहुंच रही है. इस छापेमारी अभियान में खनन निरीक्षक सौरव गुप्ता, गलगलिया थाना के एएसआई विजय प्रताप यादव सहित बिहार पुलिस के जवान शामिल थे.

Kishanganj News in Hindi

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें