किशनगंज. पुलिस पीकेट खोलने को लेकर पुलिस विभाग के द्वारा सर्वे किया जा रहा है. इसमें सदर थाना से सबसे लंबी दूरी पिछला पंचायत का है जो लगभग 25 से 30 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. वहीं एसपी सागर कुमार के द्वारा फिलहाल इस इलाके का सर्वे कर पुलिस पिकेट बैठाने को लेकर पहल शुरू कर दिया है. वहीं विभाग के द्वारा पिछला पंचायत, दौला पंचायत और महीनगांव पंचायत के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बहुत जल्द पुलिस पिकेट खुल जाएगा. संभवत पिछला पंचायत इलाके में पुलिस पिकेट का निर्माण किया जाएगा लेकिन फिलहाल पुलिस पिकेट आवासन को लेकर जगह को चिन्हित किया जा रहा है और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी सुझाव लिया जा रहा है. लंबे समय से इन पंचायत में पुलिस सुरक्षा को लेकर मुफस्सिल थाना खोलने की मांग स्थानीय लोगों के द्वारा की जा रही थी हालांकि इससे पूर्व भी पहल किया गया था लेकिन विभाग के ठंडे बस्ते में फाइल दब जाने से आज तक मुफस्सिल थाना इन पंचायत में नहीं खुल पाया है. वहीं अब मौजूदा एसपी सागर कुमार के पहल पर सदर थाना से सबसे दूरी पर स्थिति पिछला पंचायत में पुलिस पिकेट खुलवाने की पहल शुरू की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है