लूटी गयी राशि में से 1 लाख 11 हजार 900 रूपये भी बरामद
किशनगंज. किशनगंज पुलिस ने पोठिया में मवेशी व्यापारी से लाखों की लूटपाट का महज 48 घंटे में उद्भेदन किया है. मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए लूटी गयी राशि में से 1 लाख 11 हजार 900 रूपये भी बरामद किये हैं. साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की है. गिरफ्तार अपराधियों में पोठिया निवासी युनुस उर्फ युसुफ, जेबला उर्फ जियाबुल व हसिबुल हक शामिल है. घटना के एसपी सागर कुमार ने एसडीपीओ मंगेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था.क्या था मामला
बीते 17 दिसंबर को मवेशी कोरोबारी मो. फैजान आलम राजगंज (पंश्चिम बंगाल) से मवेशी की खरीद-बिक्री कर अपने बाइक से घर की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में पोठिया के पानबाड़ा डॉगी के समीप दो बाइक पर सवार चार अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा ओवरटेक कर पानबाडा डॉगी बांस झाड़ के समीप रोककर बैग में रखे पैसे छीनने का प्रयास किया जाने लगा. विरोध करने पर हथियार का भय दिखाकर तथा हथियार के बट्ट से मारकर घायल कर दिया तथा बैग में रखे 5 लाख 95 हजार रूपये लूट कर फरार हो गये थे.घटना का उदभेदन कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार आरोपितों का आपराधिक इतिहास रहा है.
-सागर कुमार, एसपीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है