किशनगंज. ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार एवं ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार से प्राप्त निदेश के आलोक में जिला के सभी अमृत सरोवरों पर मंगलवार को संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा इस कार्यक्रम में भारतीय संविधान के प्रस्तावना का सामूहिक पाठ भी किया गया. जिला अन्तर्गत अवस्थित सभी अमृत सरोवरों पर आयोजित संविधान दिवस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं भारी संख्या में ग्रामीण तथा पदाधिकारी एवं कर्मी सम्मिलित हुए. इस अवसर पर डीडीसी स्पर्श गुप्ता के द्वारा ग्राम पंचायत-हालामाला अन्तर्गत अवस्थित अमृत सरोवर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया गया तथा संविधान के प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया गया. डीडीसी श्री गुप्ता के द्वारा इस अवसर पर उपस्थित सभी आमजनों को जानकारी देते हुए बताया गया कि 26 नवंबर 1949 को हमारे देश ने संविधान को अपनाया तथा इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य भारतीय संविधान के प्रति लोगो में जागरूकतालाना है. यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि संविधान हमारे देश की नींव है और यह हमारे अधिकारों और कर्तव्यों को निर्धारित करता है. उप विकास आयुक्त के द्वारा भारतीय संविधान में नागरिकों के लिए उल्लेखित कर्तव्य का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया. इस मौके पर डीडीसी के साथ-साथ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, कार्यक्रम पदाधिकारी, किशनगंज, मुखिया, ग्राम पंचायत-हालामाला, स्थानीय पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्यगण एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं भारी संख्या में ग्रामीण तथा छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे.
व्यवहार न्यायालय परिसर में संविधान दिवस पर पढ़ी गयी प्रस्तावना
किशनगंज. व्यवहार न्यायालय परिसर में संविधान दिवस के अवसर पर मंगलवार को संविधान की प्रस्तावना का पठन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशांत कुमार की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा किया गया. कार्यक्रम के दौरान भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया. कार्यक्रम में अपर जिला व सत्र न्यायाधीश प्रथम कुमार गूंजन, अपर जिला सत्र न्यायाधीश तृतीय मनीष कुमार, अपर जिला सत्र न्यायाधीश चतुर्थ विवेक भारद्वाज, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुक्तेश मनोहर एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार ओम शंकर के अतिरिक्त अन्य न्यायिक दंडाधिकारीगण उपस्थित थे. इस कार्यक्रम के अतिरिक्त सुरक्षित स्थान, किशनगंज में संविधान दिवस पर शिक्षा का अधिकार, संविधान की समझ तथा मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पर सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सचिव ओम शंकर कर रहे थे. इस कार्यक्रम में विधि विरुद्ध किशोरों को शिक्षा का महत्व एवं संविधान में भारतीय नागरिकों को दिए गए अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में बताया गया। सेमिनार में सचिव के अतिरिक्त पैनल अधिवक्ता जय किशन प्रसाद, सुरक्षित स्थान के अधीक्षक प्रकाश कुमार गुप्ता एवं अन्य के साथ साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के कर्मी मो तौसिफ आलम व अधिकार मित्र राजेश कुमार शर्मा उपस्थित थे.
मारवाड़ी कॉलेज में मनाया गया संविधान दिवस
किशनगंज. शहर के मारवाड़ी कॉलेज के प्रांगण में 75वें संविधान दिवस का आयोजन किया गया. संविधान दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉक्टर संजीव कुमार के द्वारा हुआ. साथ में कॉलेज के शिक्षक एवं कर्मचारी गण तथा छात्र-छात्राएं की मौजूदगी रही. कार्यक्रम की शुरुआत करने के साथ प्रधानाचार्य प्रो डॉ संजीव कुमार ने भारत के संदर्भ में संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संविधान के आदर्श एवं मूल्य को सुरक्षित रखना देश के हर नागरिक का कर्तव्य है. साथ ही साथ प्रो डॉ गुलरेज रोशन रहमान के द्वारा यह बताया गया कि देश की शासन प्रणाली किस तरह संविधान के द्वारा चलाई जाती है. डॉ अश्वनी कुमार के द्वारा बताया गया कि हमारे संविधान में नागरिकों के क्या मूलभूत अधिकार दिए गए हैं जो व्यक्ति के गरिमा को सुरक्षित रखता है. आगे संविधान दिवस के अवसर पर पद यात्रा निकल गई जिसमें सभी की मौजूदगी रही और अंत में शपथ ग्रहण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. इस दौरान मुख्य रूप से शिक्षक कुमार साकेत, डॉ देवाशीष डांगर, डॉ अश्वनी कुमार, डॉ विजेता दास, डॉ एमडी मनरूल हक, डॉ अनुज कुमार मिश्रा सहित अन्य शिक्षक, कर्मी व छात्र छात्राएं मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है