15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव की तैयारी पूरी, सामग्री के साथ चुनाव कर्मी रवाना

मंगलवार को होने वाले पैक्स चुनाव के लिए तैयारी अंतिम चरण में है.

ठाकुरगंज. मंगलवार को होने वाले पैक्स चुनाव के लिए तैयारी अंतिम चरण में है. मंगलवार को होने वाले चुनाव के लिए रविवार को मतदान कर्मियों को सामग्री के साथ प्रखंड मुख्यालय से रवाना किया गया. शाम तक सभी अपने-आपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर आवश्यक तैयारी में लग गए. इस दौरान बीडीओ अपने सहयोगियों के साथ वहां मौजूद थे.

बताते चलें कि पहले प्रखंड के 17 पैक्सों में मतदान कराया जाना था. लेकिन नामांकन, संवीक्षा व नाम वापसी के बाद अब 15 पैक्स में ही मतदान होगा और 26 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. प्रखंड निर्वाचन शाखा के अनुसार 15 पंचायतों के विभिन्न विद्यालयों में 79 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. जहां 50,887 मतदाता अपने मतदान का इस्तेमाल करेंगे. मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बीडीओ अमहर अब्दाली ने जानकारी देते बताया कि कोरम पूरा नहीं होने के कारण 15 पैक्स में ही मतदान होगा. मतदान की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मतदान कर्मियों को बूथों पर भेज दिया गया है. बताया कि मतदान के लिए मतदाता सूची का विखंडिकरण कर लिया गया है. मतदान भयमुक्त और निष्पक्ष माहौल में संपन्न हो प्रखंड प्रशासन इसके लिए संकल्पित है. इसके लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित कर सभी एआरओ एवं कोषांग के कर्मियों की जिम्मेदारी तय की गयी है.

पोठिया प्रखंड में कर्मियों के बीच चुनाव सामग्री वितरित

पोठिया. प्रखंड में पैक्स चुनाव 26 नवंबर को होना है. मतदान के अब 1 दिन ही शेष रह गया है. ऐसी स्थिति में प्रशासन चुनाव की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा है. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी मो आसिफ ने बताया कि तैयारी तकरीबन पूरी कर ली गयी है. चुनाव पूरी तरह स्वच्छ और निष्पक्ष होगा. चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. हर मतदान केंद्र पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था होगी. दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी. मतदाताओं को किसी तरह की दिक्कत न हो इस बात का पूरा ख्याल रखा जाएगा. इधर जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है, चुनावी तापमान भी बढ़ता जा रहा है. ग्रामीण चौपाल पर चुनावी चर्चाएं हो रही है. प्रत्याशी गांव का दौरा कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं. विदित हो कि प्रखंड के 22 पैक्सों में चुनाव होना था. इसमें कस्वाकलियागंज,कुसियारी,नवकट्टा, उदगरा एवं कोल्था पैक्स का चुनाव पूरी तरह निर्विरोध होने के कारण मतदान नही होना है. अब 17 पैक्सों में चुनाव होगा. जिसे लेकर रविवार को प्रखंड के बुधरा पंचायत स्थित 2 प्रोजेक्ट आजाद उच्च विद्यालय पोठिया के परिसर में आगामी चुनाव को लेकर चुनाव सामग्री चुनाव कर्मियों के बीच वितरण किया गया. ज्ञातव्य हो कि प्रखंड के 96 बूथों पर मतदान होगा. 26 नवंबर को मतदान समाप्ति के पश्चात अगले ही दिन 27 नवम्बर को मतगणना होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें