24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हवा के साथ बारिश ने गर्मी से दिलायी राहत

किशनगंज शरहरी इलाके में गुरूवार की शाम में हुई बूंदाबांदी ने क्षेत्र के आमजनों को गर्मी से राहत प्रदान की. बूंदाबांदी से न केवल मौसम सुहावना हो गया.

किशनगंज. किशनगंज शरहरी इलाके में गुरूवार की शाम में हुई बूंदाबांदी ने क्षेत्र के आमजनों को गर्मी से राहत प्रदान की. बूंदाबांदी से न केवल मौसम सुहावना हो गया. पिछले कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे, लेकिन गुरूवार की बूंदाबांदी लोगों के लिए राहत लेकर आई.

बूंदाबांदी से जहां एक और तापमान में गिरावट आई तो वहीं शहरवासियों को कीचड़ से परेशानी का सामना भी करना पड़ा. गुरूवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अतिरिक्त बूंदाबांदी से शहर सहित ग्रामीण इलाकों की कई घंटे बिजली व्यवस्था चरमरा गई.

कई दिनों से इलाके में पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोग हलकान नजर आ रहे थे. इस बीच बढ़ती गर्मी के कारण तापमान में भी दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही थी. लेकिन गुरूवार की शाम बादल घिर आये और तो बूंदाबांदी शुरू हो गयी. इससे लोगों ने काफी राहत की सांस ली. हल्की बारिश में एनएच 27 के सर्विस रोड पर जल जमाव होने से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ी.

बिजली की आंख मिचौनी से त्रस्त हैं लोग

किशनगंज .शहर में बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता परेशान हैं. तेज गर्मी ने वैसे ही लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. गुरुवार को हल्की बूंदा बांदी होते ही बिजली गुल हो गयी और शहर में अंधेरा छा गया. मूलभूत व्यवस्था में विद्युत विभाग के द्वारा सुधार किये जाने के दावे का असर नहीं दीख रही है और विद्युत आपूर्ति आये दिन बाधित रहती है जिससे उपभोगक्ताओं का काफी परेशानी झेलनी पड़ती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें