किशनगंज.गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी आशा की किरण बन गई है. यह बात राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर जो राज्य रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष भी हैं, ने किशनगंज प्रखंड के चकला पंचायत स्थित माध्यमिक आदिवासी टोला में कही. उन्होंने कहा कि जिले में रेडक्रॉस सराहनीय कार्य कर रही है. जिले के अपने दो दिवसीय दौरे में उन्होंने जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की गतिविधियों का जायजा लिया और इसके कार्यों को सराहा. उन्होंने कहा कि दूरदराज के इलाकों में जहां कोई चिकित्सीय सेवा उपलब्ध नहीं है या नहीं पहुंचती है, वहां रेडक्रास को कार्य करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सबका सहयोग आवश्यक है क्योंकि सबके सहयोग से ही हम काम कर पायेंगे. उन्होंने कहा कि यह काफी खुशी की बात है कि यह कार्यक्रम गांव में हो रहा. यह काफी अच्छी बात है. सब लोगों के पास सुविधा पहुंचे इसके लिए रेडक्रॉस सोसाईअी कार्य करती रहेगी. चकला पंचायत स्थित आदिवासी टोला माध्यमिक परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने ग्रामीणों के बीच मेडिकल किट का वितरण किया. इस दौरान आदिवासी टोला के 150 लोगों के बीच मेडिकल किट का वितरण किया गया. मेडिकल किट में फस्टऐड बॉक्स, दवा, बर्तन, तिरपाल, कंबल व अन्य सामग्रियां थी. कार्यक्रम में राज्यपाल व लेडी गवर्नर का रेडक्रास कमिटी के चेयरमैन सह माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉक्टर इक्छित भारत व सचिव मिक्की साहा ने शॉल ओढ़ाकर व बुके देकर सम्मानित किया. मंच का संचालन सौरभ कुमार कर रहे थे. इस अवसर पर डीएम विशाल राज, एसपी सागर कुमार, चेयरमैन डॉक्टर इक्छित भारत, उपाध्यक्ष शंकर लाल महेश्वरी, सचिव मिक्की साहा, कमिटी के नागरमल झांवर, सदस्य विमल मित्तल, विशाल कुमार, धनंजय जायसवाल, सत्यम साहा, रमेश साहा, एसडीपीओ गौतम कुमार, एसडीपीओ मंगेश कुमार, थानाध्यक्ष संदीप कुमार आदि मौजूद थे.
–डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है