तेज ठंड में गरीबों की मदद के लिए लोगों को आना चाहिए आगे – डीएम
किशनगंज.जिले में कड़ाके की ठंड को देखते हुए इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी किशनगंज के द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी विशाल राज व सोसाईटी के चैयरमेन सह माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत व अन्य सदस्यों ने मंगलवार को देर शाम रेलवे स्टेशन समेत सड़क किनारे पड़े रहने वाले गरीबों व जरूरतमंदों को कंबल बांटा. मिली जानकारी के अनुसार करीब 300 जरूरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया गया. ठंड से ठिठुरते लोगों को अचानक कंबल मिला तो वे खुश हो गए. इसके लिए जिला पदाधिकारी विशाल राज व इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी का धन्यवाद किया. इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ इच्छित भारत, सचिव मिक़्क़ी साहा, कमिटी के सदस्य धनन्जय जायसवाल, अजय, प्रकाश बोथरा, विमल मित्तल व रेड क्रॉस के सदस्य सहित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता शिशिर दास, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर एच के शर्मा, एसएम दीपक कुमार थे.क्या कहा सचिव
सचिव मिक्की साहा ने कहा कि ठंड से ठिठुर रहे लोगों की सहायता के लिए रेड क्रॉस की ओर से कंबल मुहैया करवाया जा रहा है.आगे भी लोगों को चिन्हित कर कंबल वितरित किया जायेगा.
क्या कहा चैयरमेन
रेड क्रॉस के चेयरमैन व माता गुजरी युनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉक्टर इच्छित भारत ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी समय समय पर जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे बढ़ चढ़ कर कार्य करती जा. इसी कड़ी में असहाय लोगों के बीच स्टेशन परिसर में कम्बल का वितरण किया गया है. उन्होंने कहा कि रक्त दान शिविर, मेडिकल शिविर के साथ साथ आपदा के समय पर राहत का वितरण किया जाता है. उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है.क्या कहा डीएम
इस मौके पर डीएम विशाल राज ने समाजिक संस्थाओं से निवेदन किया कि जहां भी आवश्यकता हो घरों से बाहर निकल कर गरीबों व जरूरतमंद के बीच जाकर गर्म वस्त्र जरूर बाटें ताकि ठंड से उन्हें बचाया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है