11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर धार्मिक अनुष्ठान आयोजित

कन्हैयाबाड़ी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में अयोध्या राम मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ को लेकर सोमवार को धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया.

कोचाधामन. प्रखंड के मजगामा पंचायत के कन्हैयाबाड़ी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में अयोध्या राम मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ को लेकर सोमवार को धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. इस दौरान पंडित मुनमुन झा के द्वारा हवन कार्यक्रम एवं पूजा पाठ का आयोजन किया गया. संध्या में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. इस दौरान आयोजन कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. पंडित मुनमुन झा ने बताया कि जहां आध्यात्मिक कार्यक्रम अर्थात हवन पूजन, भजन – कीर्तन होता है वहां का वातावरण पवित्र व शुद्ध हो जाता है दुष्ट आत्मा वहां से पलायन कर जाती है. इससे आत्मा और परमात्मा का जुड़ाव होता है. उन्होंने कहा कि इससे ईश्वर के साथ अंतरंगता की ओर यात्रा करने का अनुभव प्राप्त होता है और भारतीय संस्कृति की रक्षा होती है. कार्यक्रम का सफल संचालन में दीपक चंद्र साहा,विजय कुमार सिंह, आशीष कुमार कर्ण,संजीव कुमार ठाकुर,रवि कुमार गणेश,सचिन कुमार सिंह, मनोज कुमार साहा,मोनू कुमार सिंह,आकाश कुमार सिंह,शिव कुमार शर्मा,आकाश कुमार सिन्हा,ब्रह्म कुमार सिंह, मुन्ना कुमार सिंह,नयन कुमार साहा, अमित कुमार सिंह,बिरन कुमार सिंह, बिट्टू कुमार सिन्हा, राजा कुमार सिंह,सोनू कुमार सिन्हा,नंद कुमार सिंह,जमपू कुमार शर्मा आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें