पोठिया. प्रखंड के बुधरा पंचायत स्थित वार्ड संख्या दो बुधरा गांव मे पिछले एक वर्ष पूर्व ही बनी सड़क व कलवर्ट में बरती गयी अनियमितता का पोल पहली बरसात ने ही खोल दी. ज्ञात हो कि प्रखंड भर में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है,जिससे प्रखंड भर में बहने वाली नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसी कड़ी के तहत डोंक नदी से सटे मलानी नदी में भी पानी की जलस्तर बढ़ गयी है. जलस्तर बढ़ते ही बुधरा पंचायत के वार्ड संख्या 2 के वार्ड सदस्य बुददेव के घर के समीप सड़क सड़क व कलवर्ट भी धस गया. वहीं सड़क धंसने की सूचना मिलते ही पोठिया बीडीओ मोहम्मद आसिफ,सीओ मोहित राज व बीपीआरओं ने शनिवार सुबह संयुक्त निरीक्षण करते हुए सड़क का जायजा लिया. सीओ नें संबंधित विभाग के जेई व सड़क निर्माण करवाने वाले संवेदक से दूरभाष पर सड़क को रिपेयर करने की बात कही. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पोठिया सीओ मोहित राज ने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही स्थल निरीक्षण किया गया है जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी.उन्होंने कहा कि उक्त सड़क को लेकर ग्रामीण की जो भी मांग है उससे भी वरीय अधिकारी को अवगत करवाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है