हत्या में प्रयोग कचिया व आरोपित के मोाबइल जब्त
अंधविश्वास के कारण घटित हुई यह घटना: एसपीकिशनगंज.जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के बूढ़ीमारी में सतीश लाल चौपाल हत्याकांड में उदभेदन करते हुए पिता एवं दो पुत्र को गिरफ्तार किया है. मामले में काला जादू का कनेक्शन भी सामने आया है. दरअसल बीते दो नवंबर को कोचाधामन थाना क्षेत्र के बूढ़ीमारी में सतीश लाल चौपाल का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था. इस मामले में मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी ने कोचाधामन थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने एसडीपीओ वन गौतम कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की थी. टीम के द्वारा त्वरित गति से अनुसंधान करते हुए घटना का उदभेदन कर घटना में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अनुसंधान में यह बात सामने आयी कि गिरफ्तार आरोपितों में पिता मोहन लाल चौपाल व उसका पुत्र करण कुमार व धीरेन कुमार ने इस घटना को अंजाम दिया. यही मुख्य साजिशकर्ता है. पुलिस ने घटना स्थल से आरोपित का चप्पल, गमछा, तीन आरोपितों का मोबाइल व कचिया बरामद किया गया है.
हत्या के पीछे का कारण काला जादू से हत्या का शक
पकड़े गए आरोपितों का मानना था कि मृतक सतीश चौपाल ने उनकी मां को तथाकथित रूप से काला जादू कर मार दिया. इसके बाद मृतक सतीश लाल चौपाल के द्वारा लगातार आरोपितों को धमकी दी जा रही थी कि अगर उसे दो लाख रुपए नहीं दिए तो वह परिवार के दूसरे सदस्यों पर काला जादू कर देगा. उसके बात पिता- पुत्र ने सतीश चौपाल को ठिकाने लगाने की सोचा और षडयंत्र के तहत बांस झाड़ी में ले जाकर सतीश चौपाल की हत्या कर दी.
क्या कहा एसपी
एसपी सागर कुमार ने कहा कि गठित टीम ने घटना में शामिल तीन आरोपितों को शुक्रवार की रात को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित रिश्ते में पिता पुत्र है. पकड़े गये आरोपितों में मोहन लाल चौपाल व इनका पुत्र करण कुमार व धीरेन कुमार शामिल है. उन्होंने कहा कि पिता व पुत्र ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी. बदले की भावना से साजिश कर सतीश चौपाल की हत्या की गयी थी. एसपी ने कहा कि अनुसंधानकर्ता को शीघ्र ही आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया.
टीम में ये थे शामिल
गठित टीम में एसडीपीओ गौतम कुमार, डीआईयू प्रभारी रंजय कुमार, कोचाधामन थानाध्यक्ष राजा, एससीएसटी थानाध्यक्ष दीपू कुमार, तकनीकी सेल के इरफान, मनीष, कोचाधामन थाना के चौकीदार राजेंद्र व दीपक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है