21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहादुरगंज में सुरक्षा बलों ने निकाला फ्लैग मार्च

क्षेत्र में हर कीमत पर शांति व्यवस्था बहाल रखने का संदेश दिया

बहादुरगंज ईद मिलादुन्नबी एवं विश्वकर्मा पूजा के दौरान विधि – व्यवस्था के सुचारू संचालन को लेकर रविवार को पुलिस – प्रशासन ने शहर के मुख्य मार्ग पर फ्लैग मार्च निकाला एवं प्रशासनिक सख्ती के बीच क्षेत्र में हर कीमत पर शांति व्यवस्था बहाल रखने का संदेश दिया. फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकला और हॉस्पिटल चौक, झांसी की रानी चौक , अली हुसैन चौक, कॉलेज चौक, बैंक चौक एवं एलआरपी चौक होते हुए पुनः थाना परिसर वापस लौट आया. . परीक्ष्यमान डीएसपी सह थानाध्यक्ष अभिनव परासर ने बताया कि पर्व के दौरान विधि – व्यवस्था के बेहतर संचालन को देखते हुए इस तरह के फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया है. प्रशासनिक निर्देश के आलोक में क्षेत्र में शांति एवं सामान्य रूप से विधि – व्यवस्था की बहाली को लेकर पुलिस – प्रशासन ने सभी पूरी तैयारी कर रखी है. क्षेत्र में अलग – अलग जगहों के चौक – चौराहों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. फ्लैग मार्च के दौरान परीक्ष्यमान डीएसपी सह थानाध्यक्ष अभिनव परासर, नप बहादुरगंज के कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान , मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वशीकुर रहमान, पुलिस इंस्पेक्टर अभिषेक रंजन, अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार, सब इंस्पेक्टर राम लखन चौधरी, सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, बासुदेव उरांव, सब इंस्पेक्टर सावित्री कुमारी, अर्चना कुमारी सहित दर्जनों पुलिस कर्मी साथ चल रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें