किशनगंज. अपनी मांग पूरी न होने पर सदर अस्पताल के प्रांगण में सुरक्षा कर्मियां ने विरोध प्रदर्शन किया एवं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. वहीं सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि हम लोग विगत कई वर्षों से कार्य करते आ रहे हैं मगर अभी तक हम लोगों का वेतन नहीं बढ़ाया गया है. वहीं कार्य करने के लिए हम लोगों को वर्दी ,जूता टोपी, महिला कर्मियों के लिए चेंजिंग रूम इत्यादि कई मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. वह सुरक्षा कर्मियों ने कहा कि हम सभी सदर अस्पताल में सुरक्षा कर्मी के रूप में तैनात है. सदर अस्पताल में दो तरह के गार्ड अपने कार्यरत हैं. पहला एक्स सर्विस मैन का वेतन 13500 रूपये, पीएफ 989 है और दूसरा सिविल का वेतन 8000 रूपये, पीएफ 653 है. मगर हम सभी गार्ड को इतना वेतन स्वीकार नहीं है. हम सबों की मांग है कि एक्स- सर्विस मैन का 20 हजार रूपये वेतन और पीएफ तीन हजार रूपये होना चाहिए. सिविल का वेतन 15 हजार रूपये, पीएफ 1500 होना चाहिए. साथ ही सप्ताहिक अवकाश महीने में चार दिन मिलना चाहिए. वहीं सभी सुरक्षा कर्मियों को कहना है कि जब तक हम सभी गार्ड की मांग पूरा नहीं होगी तब तक सभी गार्ड हड़ताल बैठे रहेंगे. आगे जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन पर हम लोग बैठेंगे. वहीं सुरक्षा कर्मियों के हड़ताल की वजह से अस्पताल में अव्यवस्था हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है